
(डिज़ाइन फोटो)
नोएडा: किसान नेता राकेश टिकैत ने बीते सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर NDA सरकार भारत को हिंदू राष्ट्र बनते देखना चाहती है तो उसे हाथरस जैसी घटनाओं के बाद मुआवजा देने के लिए एक ‘धार्मिक फंड’ बनाना चाहिए। इस तरह भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता टिकैत ने हाथरस की घटना को लेकर एक तंज कसा है और भगदड़ में मारे गए लोगों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग भी की है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस तरह के ‘हादसों’ की जिम्मेदारी किसी की भी नहीं होती है। उन्होंने भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को घटना से सबक लेने की हिदायत दी। साथ ही उन्होने सरकार की जिम्मेदारी की वकालत करते हुए कहा कि,, “अगर सरकार हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है तो उसे इस तरह की घटनाओं में मुआवजा देने के लिए ‘धार्मिक फंड’ बनाना चाहिए। अगर सरकार नहीं देगी तो इस तरह की घटनाओं के लिए उिर कौन ही मुआवजा देगा।” जानकारी हो कि हाथरस में दो जुलाई को हुई घटना में 121 लोगों की मौत हुई थी।
VIDEO | Farmers’ leader Rakesh Tikait reaches UP’s Hathras. More than 120 people died in a stampede that occurred during a religious congregation. “It is an incident. The state government should give compensation for incidents during religious functions. They should try to… pic.twitter.com/eLaO7LbIG3 — Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2024
बताते चलें कि हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में सत्संग के दौरान हुई भयानक भगदड़ की घटना की जांच कर रहे SIT ने अपनी रिपोर्ट में आयोजकों, अधिकारियों को दोषी ठहराया है. इस रिपोर्ट को आधार मानते हुए राज्य की योगी सरकार ने आज SDM और पुलिस CO समेत छह लोगों को सस्पेंड कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में विगत दिनों हुए हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।
ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को अपने श्री चरणों में जगह दे।
ओम शांति ओम.@OfficialBKU pic.twitter.com/rcpNwjYbkg — Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) July 8, 2024
SIT की जांच समिति ने भगदड़ में साजिश की आशंका से भी इंकार नहीं किया है और कार्यक्रम आयोजक तथा तहसील स्तरीय पुलिस तथा प्रशासन को भी मामले में दोषी पाया है। बीते 2 जुलाई को हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में नारायण साकार विश्व हरि के नाम से लोकप्रिय ‘भोले बाबा’ के सत्संग में मची भयांकर भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई थी तथा 31 अन्य घायल हुए थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






