दुबई एयर शो में क्रैश हुआ तेजस, फोटो- सोशल मीडिया
Dubai Air Show: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमन स्याल दुबई एयर शो के दौरान शुक्रवार को हुए तेजस फाइटर जेट हादसे में शहीद हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश के वीर सपूत नमन की शहादत से देश शोक में है। नमन के पिता को बेटे की मौत की खबर यूट्यूब के जरिए मिली, जिसे सुनकर पूरा परिवार सदमे में है।
दुबई में एयर शो के दौरान शुक्रवार को तेजस फाइटर जेट हादसे में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमन स्याल शहीद हो गए। यह घटना उस वक्त सामने आई जब उनके पिता जगन नाथ स्याल, जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के निवासी और एक रिटायर्ड स्कूल प्रिंसिपल हैं, एयर शो के वीडियो देखने के लिए यूट्यूब स्क्रॉल कर रहे थे। पिता ने बताया कि नमन ने कल ही उनसे बात की थी और कहा था कि उनकी परफॉर्मेंस टीवी या यूट्यूब पर देखना। शाम करीब 4 बजे, जब जगन नाथ स्याल वीडियो ढूंढ रहे थे, तभी उन्हें तेजस क्रैश की खबर दिखी और उनकी दुनिया पल भर में बदल गई।
खबर देखने के तुरंत बाद, नमन के पिता ने अपनी बहू को फोन किया, जो खुद भी विंग कमांडर हैं। कुछ ही देर बाद, छह वायुसेना अधिकारी कोयंबटूर स्थित उनके घर पहुंचे, जहां परिवार इस समय मौजूद है। अधिकारियों को देखकर जगन नाथ स्याल समझ गए कि उनके बेटे के साथ कुछ बहुत बुरा हुआ है। इस समय नमन की पत्नी कोलकाता में ट्रेनिंग कर रही हैं, जबकि नमन के माता-पिता पिछले दो हफ्तों से अपनी 7 वर्षीय पोती आर्या की देखभाल कोयंबटूर में कर रहे थे।
विंग कमांडर नमन स्याल 2009 में एनडीए पास करने के बाद वायुसेना में शामिल हुए थे। उनकी शुरुआती शिक्षा डलहौजी, आर्मी पब्लिक स्कूल, योल कैंट धर्मशाला और सैनिक स्कूल सुजानपुर तीरा से हुई थी। नमन के पिता जगन नाथ स्याल ने कहा कि ‘वह पढ़ाई में बहुत तेज था और बड़े सपने देखने वाला बच्चा था’। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि नमन की शहादत ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया है। नमन की मां वीना स्याल गहरे सदमे में हैं और इस समय बोलने की स्थिति में नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: Tejas Jet Crash: तेजस क्रैश से पहले क्या कर रहे थे नमांश? देखें कलेजा चीर देने वाला वाला आखिरी VIDEO
पिता ने अधिकारियों से अमर जवान के पार्थिव शरीर को लाने की प्रक्रिया के बारे में पूछा। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि इस प्रक्रिया में करीब दो दिन का समय लग सकता है। नमन हिमाचल प्रदेश के वीर सपूत थे, जिनकी शहादत पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश ने एक साहसी और कर्तव्यनिष्ठ योद्धा खो दिया। कांगड़ा के डिप्टी कमिश्नर हेमराज बैरवा ने पुष्टि की कि प्रशासन नमन के परिवार के संपर्क में है और सभी औपचारिकताओं में सहयोग कर रहा है। विंग कमांडर नमन स्याल की वीरता और अदम्य साहस राष्ट्र की स्मृतियों में हमेशा अमर रहेगा।