तमिलनाडु के CM आवास को मिली बम से उड़ाने की धमकी (सीएम और राज्यपाल की कांन्सेप्ट फोटो सोशल मीडिया)
Tamil Nadu CM House Bomb Threat News: तमिलनाडु में आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और राज्यपाल के आधिकारिक आवासों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी मिलते ही राज्य की सुरक्षा एजेंसियां तत्काल अलर्ट मोड पर आ गईं और पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।
धमकी की सूचना के तुरंत बाद, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के आवासों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। बम निरोधक दस्ते और स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों महत्वपूर्ण स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
राजधानी चेन्नई में शुक्रवार सुबह ही इस सूचना से हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के आवास,को बम से उड़ाने की धमकी मिली। कई रिपोर्टों के अनुसार, तमिलनाडु के राज्यपाल के आवास (राजभवन) को भी इसी तरह की धमकी दी गई, जिसके बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था तुरंत बढ़ा दी गई।
अज्ञात स्रोतों से मिली इस सूचना के बाद पुलिस विभाग तत्काल हरकत में आ गया। बम निरोधक दस्ते, खोजी कुत्तों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीमों को मुख्यमंत्री के अलवरपेट स्थित आवास, राजभवन और अन्य स्थानों पर भेजा गया। हालांकि अभी तक किसी भी स्थान से कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: बरेली बना छावनी: इंटरनेट बंद, आसमान से ड्रोन का पहरा, 8000 जवान तैनात, छतों पर पत्थर ढूंढ रही पुलिस
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री स्टालिन को धमकी मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। एक महीने से भी कम समय पहले, 15 अगस्त के ध्वजारोहण समारोह से ठीक पहले भी उन्हें ऐसी ही धमकी मिली थी, जिसके बाद गणेश नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था। इसी तरह जुलाई में भी विनोदकुमार नाम के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री आवास पर बम होने की झूठी सूचना दी थी। पुलिस अब इन ताजा धमकी भरे कॉल्स के स्रोत का पता लगाने और अफवाह फैलाने वालों की पहचान करने में जुट गई है। धमकी मिलते ही राज्य की सुरक्षा एजेंसियां तत्काल अलर्ट मोड पर आ गईं और पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।