उदित राज (Image- Social Media)
Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता उदित राज ने महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ की तैयारियों को लेकर एनसीपी और दिवंगत अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार पर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शपथ ग्रहण से पहले कम से कम 13 दिनों का इंतजार किया जाना चाहिए था।
शनिवार को उदित राज ने कहा, “जब किसी की मृत्यु होती है तो आमतौर पर 12–13 दिनों तक लोग कोई गतिविधि नहीं करते। आना-जाना बंद हो जाता है और कई जगहों पर तो साल भर तक त्योहार तक नहीं मनाए जाते। लेकिन सत्ता ऐसी चीज है कि वह सभी रीति-रिवाजों और परंपराओं को पीछे छोड़ देती है। यह एक बड़ा विरोधाभास है। 13 दिनों का इंतजार भी नहीं किया गया। हालांकि वे करें या न करें, यह उनका फैसला है।”
उन्होंने कहा कि हमारी परंपरा, संस्कृति और सामाजिक रिवाज बेहद महत्वपूर्ण हैं, लेकिन सत्ता के सामने इनकी अहमियत कैसे बदल जाती है, यह साफ नजर आता है। उदित राज ने आगे कहा, “मैं यही सोच रहा था कि कई इलाकों में लोग 13 दिनों तक घर से बाहर तक नहीं निकलते। यहां उपमुख्यमंत्री पद की शपथ की तैयारियां चल रही हैं। खैर, मैं शुभकामनाएं देता हूं कि वे ठीक से पदभार संभालें। भारत की राजनीति और विशेष रूप से महाराष्ट्र की राजनीति को एक बड़ी क्षति हुई है।”
उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी माफी मांगेंगे या नहीं, यह तो मुझे नहीं पता, लेकिन उन्होंने खुद अजीत पवार पर 70 हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। पीएम मोदी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे आरोप अभी भी कायम हैं या फिर उन्हें माफी मांगनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें- दिल्ली में एक महीने में गायब हो गए 807 लोग, हर दिन 54 लोग हो रहे लापता, पुलिस के उड़े होश
सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ को लेकर उन्होंने कहा, “अगर शपथ ग्रहण हो रहा है तो इसके पीछे जरूर कोई न कोई राजनीतिक वजह होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि शरद पवार वाली एनसीपी आगे किस दिशा में जाती है।” विमान हादसे में अजीत पवार के निधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उदित राज ने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।