तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन
चेन्नईः भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने मंगलवार को दावा किया कि अगले चुनाव में तमिलनाडु में भाजपा-एआईएडीएमके गठबंधन सत्ता में आएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके मंत्रियों पर राज्य की प्रगति को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही कहा कि 9 से अधिक मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं।
भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि अगले चुनाव में भाजपा और एआईएडीएमके गठबंधन तमिलनाडु की सत्ता में आएगा। तमिलनाडु के सीएम और उनके मंत्री तमिलनाडु के लोगों की प्रगति को रोक रहे हैं। उनके मंत्री पैसे की हेराफेरी कर रहे हैं। अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए सीएम केंद्र सरकार को दोष दे रहे हैं।
सुंदरराजन यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है। अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए केंद्र को दोष दे रही है। इससे पहले आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विधानसभा को संबोधित करते हुए पार्टी की उपलब्धियों और योजनाओं का हवाला देते हुए सातवीं बार डीएमके की सरकार बनने का विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि डीएमके सातवीं बार सरकार बनाएगी, क्योंकि हमने अब तक जो उपलब्धियां और योजनाएं लागू की हैं, वे सभी अच्छी हैं।
भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स आयात में तमिलनाडु की हिस्सेदारी 42.2 प्रतिशत है। उन्होंने डीएमके सरकार के मौजूदा कार्यकाल को “द्रविड़ मॉडल सरकार पार्ट-1” के रूप में वर्णित किया। इसके आगे कहा कि द्रविण मॉडल 2.0 लोड हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक हमने जो देखा है वह केवल द्रविड़ मॉडल सरकार भाग 1 है। 2026 में 2.0 लोड हो रहा है, जिसमें और अधिक उपलब्धियां हासिल की जाएंगी।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
स्टालिन ने कहा कि कल एक बहस के दौरान वीसीके विधायक सिंथनई सेलवन के अनुरोध का जवाब देते हुए सरकारी रिकॉर्ड से “कॉलोनी” शब्द को हटाने की घोषणा की। “कॉलोनी शब्द को सरकारी रिकॉर्ड से हटाया जा रहा है, क्योंकि वर्षों से ‘कॉलोनी’ शब्द अनुसूचित जाति के लोगों को बदनाम कर रहा है।