फाइल फोटो- श्रीलंकन एयरलाइंस
कोलंबोः श्रीलंका की पुलिस ने कोलंबों एयरपोर्ट पर श्रीलंकन एयरलाइंस की फ्लाइट के लैंड करते ही उसको घेर लिया। पुलिस ने फ्लाइट के अंदर घुसकर तलाशी अभियान चलाया। इसके अलावा सभी यात्रियों पर बरीकी से नजर रखी गई। ये एक्शन भारतीय एजेंसियों के इनपुट के बाद लिया गया। बताया गया कि पहलगाम हमले से जुड़े 6 आतंकवादी चेन्नई से श्रीलंकन एयरलाइंस की उड़ान से कोलबों पहुंचे हैं। खूफिया एजेंसियों को इनके श्रीलंका जाने की सूचना मिली थी।
दोपहर 12 बजे श्रीलंकन एयरलाइंस की फ्लाइट बंडारनायके इंटरनेशन एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इस दौरान संदिग्धों के फ्लाइट की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। हालांकि यात्रियों ने भी पुलिस के तलाशी अभियान में सहयोग किया।
चेन्नई से कोलंबो भेजा गया था अलर्ट
श्रीलंका की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर से अलर्ट मिला। इसके तुरंत बाद लोकल अथॉरिटी के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अलर्ट में कहा गया कि 6 संदिग्ध जो भारत में वान्डेट हैं, शायद कोलबों जाने वाली फ्लाइट में सवार हैं। विमान की अच्छे से जांच हुई और उसके बाद आगे के ऑपरेशंस के लिए फ्लाट को फ्लाइट को क्लियरेंस दिया गया। इसमें कहा गया कि श्रीलंकाई एयरलाइंस सभी यात्रियों और क्रू मेंबर की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है। साथ ही, उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां टैप करें
पहलगाम हमले को अंजाम देने वालों की भारत कर चुका है पहचान
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पहचान कर ली है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। पीड़ितों और जांच एजेंसियों के मुताबिक इस हमले में 4 से 6 आतंकी शामिल थे। हमले शामिल लगभग सभी की पहचान हो चुकी है। वहीं तीन आतंकवादियों के स्केच भी जारी किए गए हैं। जिनका नाम आसिफ, फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा है। वहीं दो स्थानीय आतंकियों की पहचान आदिल हुसैन ठोकर और आसिफ शेख के रूप में हुई है।
पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना का पूर्व कमांडर भी शामिल
पहलगाम हमले के 2 अन्य आतंकियों की पहचान हाशिम मूसा (पाकिस्तान सेना का पूर्व कमांडो) और अली भाई (पाकिस्तानी नागरिक) के तौर पर हुई। इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद माना जा रहा है, जो पाकिस्तान में सक्रिय है।