Representative Image
त्रिशूर (केरल): केरल (Kerala) के त्रिशुर जिले के इरिंजालकुडा में मंगलवार को कथित तौर पर जहरीली शराब पीने (Spurious Liquor) से दो लोगों की मौत (Death) हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों ही दोस्त थे और उन्होंने मंगलवार रात को शराब पी थी, जो कथित तौर पर जहरीली थी।
पुलिस ने उनके अन्य दोस्तों के हवाले से बताया कि शराब पीने के तुरंत बाद ही दोनों को बेचैनी होने लगी और फिर उनके मुंह से झाग निकलने लगा। दोनों बेहोश हो गए और उन्हें तुंरत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ बीजू की मौत सोमवार रात हुई और निशांत ने मंगलवार तड़के दम तोड़ दिया। हमने जांच के लिए मौके से शराब के कुछ नमूने लिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा।” पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।