घटना स्थल की तस्वीर (फोटो- सोशल मीडिया)
Karnatka News: कर्नाटक में एक बार फिर सांप्रदायिक अराजकता फैलान की कोशिश की गई। शिवमोगा जिले में विशेष समुदाय के कार्यक्र में देश विरोधी व दुश्मन देश के समर्थन में नारे लगाए गए। मामला अति संवेदनशील भद्रावती का है, जहां ईद-ए-मिलाद उन नबी के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की गई। पुलिस के अनुसार भद्रावती के ओल्ड टाउन में मुस्लिम संगठन द्वारा एक समारोह आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया है। वहीं स्थानीय लोग इस घटना से पहले सांप्रदायिक दंगे के गवाह रहे हैं। ऐसे में जिले में लोगों के बीच चिंता बढ़ गई है। हालांकि पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आराजक तत्वों पर नजरें गड़ाए हुए हैं।
शिवमोगा एसपी मिथुन कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला सोमवार का है। एसपी ने कहा कि घटना को लेकर भद्रावती में FIR दर्ज कर रहे हैं और इसमें शामिल लोगों की पहचान कर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। मिथुन कुमार का कहना है कि साथ ही हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना कब की है, कहां की है और वायरल वीडियो की सत्यता क्या है। उसके बाद जांच की जाएगी। इसके अलावा एसपी ने बताया कि तीन निरीक्षकों के नेतृत्व में पुलिस के 3 दल लोगों की पहचान के लिए गठित किए हैं। हमारे पास ड्रोन और सीसीटीवी के फुटेज हैं। हम फुटेज के आधार पर भी जांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव में खड़गे ने किया टोटका? वायरल हुआ वोटिंग से पहले का VIDEO, देखकर नहीं होगा यकीन
एसपी मिथुन कुमार ने कहा कि जांच में तथ्य सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना को गंभीरता से लिया गया है। मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की नारेबाजी उनकी मानसिकता दर्शाती है। वहीं घटना को लेकर भाजपा सांसद ने सुधाकर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस साशन में राष्ट्रविरोधी तत्वों का हौसला बढ़ गया है। इसकी शुरुआत 2 साल पहले सौध में नारेबाजी से हुई थी।