कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (File Photo)
नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह पूरे पाँच साल के कार्यकाल तक पद पर बने रहेंगे। एक न्यूज चैनल से बातचीत में सिद्धारमैया ने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है कि कांग्रेस आलाकमान ने उनको पद छोड़ने या उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के लिए रास्ता बनाने को कहा है।
उन्होंने कहा कि “मैं पाँच साल तक मुख्यमंत्री रहूंगा। मैंने ये पहले ही स्पष्ट कर दिया है। मैंने 2 जुलाई को भी यह बयान दिया था। उस दिन डीके शिवकुमार भी साथ थे।” अपने डिप्टी डीके शिवकुमार की राजनीतिक आकांक्षाओं पर सिद्धारमैया ने कहा कि “डीके शिवकुमार भी एक आकांक्षी हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। डीके शिवकुमार ने खुद ये कहा है कि ‘कुर्सी अभी खाली नहीं है’।”
नेतृत्व परिवर्तन के लिए आलाकमान द्वारा तय किए गए समयसीमा के दावों को खारिज करते हुए, सीएम ने कहा कि “ढाई साल का समय कभी तय नहीं किया गया था। ये सही नहीं है। आलाकमान ने हमें यही बताया है कि वे जो भी फैसला लेंगे, हमें उसका पालन करना होगा। मल्लिकार्जुन खरगे पहले ही कह चुके हैं कि हमारी पार्टी आलाकमान वाली पार्टी है। वो जो भी कहेंगे, हमें उसका पालन करना होगा।”
सिद्धारमैया ने कहा कि, “जहां तक नेतृत्व का सवाल है, सुरजेवाला ने कोई सवाल नहीं उठाया है। डीके शिवकुमार का समर्थन करने वाले कुछ विधायक हमेशा मौजूद रहते हैं, लेकिन ज़्यादा नहीं।”
मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्य की वित्तीय स्थिति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “पैसे की कोई कमी नहीं है। मैं यह बात बिल्कुल स्पष्ट कर रहा हूँ। हमारे पास पर्याप्त पैसा है।” सीएम ने कहा कि “एक-दो मामले हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सरकार दिवालिया हो गई है।”
यह भी पढ़ें- शशि थरूर हुए बागी? इमरजेंसी को बताया काला अध्याय, गांधी परिवार को खूब सुनाया