कर्नाटक के बेल्लारी में बवाल(Image- Social Media)
Karnataka Politics: कर्नाटक के बेल्लारी में एक गंभीर झड़प हुई, जब दो विधायक नारा भरत रेड्डी और जी जनार्दन रेड्डी के समर्थक आपस में भिड़ गए। यह विवाद बैनर लगाने को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद पत्थरबाजी और गोलीबारी की घटनाएं हुईं। इस झड़प में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह झड़प बेल्लारी सिटी के विधायक नारा भरत रेड्डी और गंगावती के विधायक जी जनार्दन रेड्डी के समर्थकों के बीच हुई। विवाद का कारण जनार्दन रेड्डी के घर के पास बैनर लगाने को लेकर था। बताया जा रहा है कि भरत रेड्डी के समर्थक महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा की स्थापना कार्यक्रम को लेकर शहर भर में बैनर लगवा रहे थे। जब उन्होंने जनार्दन रेड्डी के घर के सामने बैनर लगाने की कोशिश की, तो दोनों गुटों के समर्थक आपस में भिड़ गए।
🚨Death of Law and order in Karnataka. Ashamed that this is happening in Bellary. Congress MLA Bharath reddy private gunmen’s open fire in Air in the middle of city. @DrParameshwara pic.twitter.com/KSX4TMEnol — Namma Ballari (@BellaryNamma) January 1, 2026
वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार, इस झड़प में दोनों गुटों के समर्थकों ने लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला किया, और ईंट-पत्थर तथा कांच की बोतलें भी फेंकी गईं। घटना के दौरान गोली भी चली, जिससे एक युवक को गोली लग गई। गोलीबारी में 28 साल के राजशेखर नामक युवक की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि राजशेखर कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता था और वह बैनर लगाने वाली टीम का हिस्सा था।
बेल्लारी, कर्नाटक: फायरिंग में मारे गए राजशेखर का पोस्टमार्टम VIMS हॉस्पिटल में एक घंटे की ऑटोप्सी के बाद पूरा हो गया। शव को मॉर्चरी से शिफ्ट कर दिया गया। हॉस्पिटल और मॉर्चरी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात की गई है, IGP वर्तिका कटियार मौके पर मौजूद रहीं। विधायक भरत रेड्डी के पहुंचने… pic.twitter.com/2nduhSywHX — IANS Hindi (@IANSKhabar) January 2, 2026
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और दोनों गुटों के समर्थकों को अलग किया। इसके बाद बेल्लारी शहर के अहमबावी इलाके, जहां जनार्दन रेड्डी का घर है, वहां निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक सरकार ने निकाली राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ की हवा, स्टडी में हुआ बहुत बड़ा खुलासा
जनार्दन रेड्डी ने आरोप लगाया कि भरत रेड्डी के गनमैन ने उनके घर के पास गोली चलाई। उन्होंने इस कारतूस को भी दिखाया, जिससे यह साबित हुआ कि गोलीबारी में उनका गनमैन शामिल था। इस झड़प ने न केवल बेल्लारी में बल्कि पूरे राज्य में राजनीति को भी गरमा दिया है। अब यह देखना होगा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करते हैं और क्या दोनों विधायकों के समर्थकों के बीच बढ़ते विवाद पर काबू पाया जा सकता है।