CM सिद्धरमैया, PM मोदी
मैसुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वो केंद्र सरकार को जीरो नंबर देंगे और आरोप लगाया कि यह सरकार केवल प्रचार के दम पर टिकी हुई है। कांग्रेस नेता का यह बयान प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी के कार्यकाल के 11 साल पूरे होने को लेकर आया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री के पद पर मोदी को 11 साल हो गए हैं, लेकिन उनकी सरकार केवल प्रचार पर निर्भर है और इसी पर टिकी हुई है।
सीएम सिद्धारमैया ने इस दौरान मोदी सरकार पर कई सवाल उठाए। साथ ही NDA सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लिए न्याय की मांग करने को कहने पर केंद्र सरकार चुप हो जाती है। उन्होंने बीजेपी पर योजनाएं चुराने का आरोप लगाया है।
सिद्धरमैया ने वादे पूरे न करने का केंद्र सरकार पर योजनाएं चुराने का आरोप लगाते हुए कहा, कि मोदी सरकार ने अपने अधिकतर वादे पूरे नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार ने गारंटी योजनाओं की घोषणा की, तो बीजेपी ने दावा किया कि इसे लागू नहीं किया जा सकता और राज्य सरकार दिवालिया हो जाएगी। लेकिन उन्होंने उन्हीं योजनाओं की नकल की और राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लागू किया।
उलझती जा रही राजा रघुवंशी मौत की मिस्ट्री, सोनम नहीं है हत्यारिन? मामले में आया नया ट्विस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र की सत्ताधारी एनडीए सरकार के 11 साल पूरे हो गए हैं। साथ ही मोदी सरकार 3.0 के भी एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के परिणाम आए थे और 9 जून 2024 को नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई थी। मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर बीजेपी विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू कर रही है।
(एजेंसी इनपुट का साथ)