डीके शिवकुमार व सिद्धारमैया (डिजाइन फोटो)
Karnataka Politics: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चल रही अंदरूनी कलह बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। गौरतलब है कि कर्नाटक में कथित तौर पर पॉवर शिफ्ट को लेकर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली तक सियासी हलचल बढ़ी हुई है।
इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए परोक्ष रूप से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर कटाक्ष किया है। उन्होंने पोस्ट के जरिए उस वादे की तरफ इशारा किया है, जो ढाई साल पहले सिद्धारमैया ने सीएम बनने के वक्त किया था।
अपनी पोस्ट में डीके शिवकुमार ने “वचन” और “वादे” की बात की। उन्होंने कहा, “शब्दों की ताकत ही दुनिया की ताकत है,” मतलब हर किसी को अपनी बात का पक्का होना चाहिए। उन्होंने लिखा, “अपनी बात पर कायम रहना ही दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है!” हालांकि डीके शिवकुमार ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन राजनीतिक हलकों में इसे सीधे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर निशाना माना जा रहा है।
ಕೊಟ್ಟ ಮಾತು ಉಳಿಸಿಕೊಳ್ಳುವುದೇ ವಿಶ್ವದಲ್ಲಿರುವ ದೊಡ್ಡ ಶಕ್ತಿ! pic.twitter.com/klregNRUtv — DK Shivakumar (@DKShivakumar) November 27, 2025
दूसरी तरफ सिद्धारमैया के खेमे वाले विधायक गुरुवार को सुबह सीएम आवास पहुंचे हैं। सिद्धारमैया के करीबी मंत्री सतीश जारकीहोली ने एमएलसी बीके हरिप्रसाद, महादेवप्पा के साथ गुरुवार को ब्रेकफास्ट बैठक की है। मीटिंग के बाद सतीश जारकीहोली, सिद्धारमैया कैबिनेट के अपने सहयोगी मंत्री महादेवप्पा के साथ सीएम आवास पहुंचे हैं।
दरअसल, डीके कैंप लगातार सीएम सिद्धारमैया पर ढाई साल पहले किए गए सत्ता हस्तांतरण के वादे को पूरा करने का दबाव बना रहा है। कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के 20 नवंबर को अपने पांच साल के कार्यकाल का आधा हिस्सा पूरा करने के बाद से अंदरूनी सत्ता संघर्ष तेज हो गया है।
यह भी पढ़ें: 2023 की डील बनेगी आखिरी कील! सिद्धारमैया की विदाई तय…सीएम बनेंगे शिवकुमार, कब फैसला लेगा हाईकमान?
रविवार रात कुछ कांग्रेस विधायक डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी करने के लिए हाईकमान से मिलने दिल्ली गए थे। हालांकि, दिल्ली से लौटे विधायकों ने कहा कि इस मामले पर आखिरी फैसला हाईकमान ही करेगा। विधायकों ने हाईकमान से मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे कन्फ्यूजन को जल्द से जल्द खत्म करने की अपील की।