शिरडी साईं मंदिर
शिरडी: देश और दुनिया में साईं बाबा (Sai Baba) के बहुत सारे भक्त है। शिरडी (Shiradi) का साईं मंदिर (Sai Mandir) देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है। यहां भारी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। खास कर दत्त जयंती, गुरु पूर्णिमा, दिसंबर महीने में यहां बहुत बड़े पैमाने में श्रद्धालु साईं बाबा के दर्शन करने के लिए शिरडी आते है और इच्छा नुसार साईं मंदिर को दान भी करे है।
नए साल के मौके पर यहां भारी संख्या में भक्तों ने हाजरी लगाई है। जी हां आपको बता दें कि नए साल का स्वागत करने आए भक्तों ने 10 दिनों में साईं संस्थान को भरपूर दान (Shirdi Sai Temple Donation ) दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, 23 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच 8 लाख भक्तों ने दर्शन किये है।
इसी सात दिनों में दान पेटी में 7 करोड़ 80 लाख का दान मिला है। वहीं मंदिर के दान काउंटर पर 3 करोड़ 53 रुपये का दान मिला है। वहीं ऑनलाइन दान में 4 करोड़ 21 लाख का दान मिला है। 16 करोड़ रुपये का दान प्राप्त किया।
वहीं 32 लाख रूपये का सोना और 7 लाख 67 हजार रुपये कीमत की चांदी साईं मंदिर में अर्पण की गई है। इस तरह अलग-अलग माध्यमों से साई मंदिर को कुल 15 करोड़ 96 लाख रुपये का दान दिया गया है।