कांग्रेस सांसद शशि थरूर (सोर्स-एएनआई)
नई दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने नरेन्द्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को न आमंत्रित करने का मुद्दा उठाया है। शशि थरूर के इस बयान को लेकर राजनीतिक हंगामा शुरू होना तय माना जा रहा है।
सीनियर कांग्रेस लीडर और केरल के तिरुवनंतपुरम से नवनिर्वाचित सांसद शशि थरूर ने नरेन्द्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पड़ोसी देशों के प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने को बेहतरीन कदम बताया है। लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान को आमंत्रित न करने का मुद्दा भी उठाया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा कि “पड़ोसी देशों को आमंत्रित करने की यह एक अच्छी परंपरा है। लेकिन इस बार एक देश का नाम कम है। पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया गया है। ये अपने आप में एक इशारा है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि यह सुखद है कि मालदीव यहां आने का प्रयास कर रहा है। जिससे हमारे संबंध उतना ज्यादा सहज नहीं हैं।
#WATCH दिल्ली: मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह पर कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा, “पड़ोसी देशों को आमंत्रित करने की यह एक अच्छी परंपरा है… लेकिन इस बार एक देश का नाम कम है। पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया गया है। ये अपने आप में एक इशारा है…” pic.twitter.com/x2zkv8u3Xk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद सियासी पारा हाई होने के आसार साफ दिखाई दे रहे हैं। शशि थरूर के बयान पर अभी तक किसी भी भाजपा नेता की तरफ भले ही कोई रिएक्शन सामने ना आया हो, लेकिन माना ये जा रहा है कि बीजेपी नेता इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरती हुई दिखाई देने वाली है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बहुमत हासिल करने के बाद शुक्रवार को हुई संसदीय दल की बैठक में नरेन्द्र मोदी को नेता चुन लिया गया है। रविवार 9 जून को वह लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।