Hathras Accident
लखनऊ: हाथरस में मची भगदड़ के बाद मौत का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मरने वाले की संख्या 27 बताई जा रही है, जिसकी पुष्टि एटा के पुलिस अधीकक्ष और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी तक 27 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं एटा के सीएमओ ने भी 27 लोगों की मरने की पुष्टि की है।
Hathras Accident
इस मामले में एटा के मेडिकल कॉलेज के सीएमओ ने बताया कि सिकंदराराऊ के पास एक सत्संग या उत्सव चल रहा था। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनकी लाशें पोस्टमार्टम के लिए एटा लायी गयी हैं।
हाथरस
जानकारी में बताया कि मृतकों में 23 महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। इसके साथ ही सीएमओ का कहना है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है, क्योंकि लगातार घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में मौत का मातम, भगदड़ मचने से 27 से अधिक लोगों की गई जान.#Hathras #Ratibhanpur #UttarPradesh pic.twitter.com/p9SosgbcyT
— NavBharat Live (@TheNavbharatliv) July 2, 2024
वहीं इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने जनपद हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Office of UP CM Yogi Adityanath tweets, "UP CM Yogi Adityanath has expressed condolences to the bereaved families of those who died in the accident in Hathras district. He has also wished for the speedy recovery of the injured. He has directed the district administration… pic.twitter.com/6LK7KuhjG9
— ANI (@ANI) July 2, 2024
सिकन्दराराऊ के थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि इस थाना क्षेत्र के फुलराई गांव में भोलेबाबा के सत्संग के दौरान यह भगदड़ मच गयी जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी है तथा अनेक अन्य घायल हो गये हैं। वहीं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि भगदड़ में मारे गये 27 लोगों के शव एटा के पोस्टमार्टम हाउस भेजे जा चुके हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Etah SSP Rajesh Kumar Singh says, "… A religious event was going on in Mughalgarhi village of Hathras district when the stampede occurred. So far 27 dead bodies have been received in the Etah Hospital, including 23 women, 3 children, and 1 man. The… https://t.co/Ih37mRehAY pic.twitter.com/xJa3AN4Yo4
— ANI (@ANI) July 2, 2024
इसके साथ ही इस मामले में एटा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां 27 लाशें आ चुकी हैं, जिनका पोस्टमार्टम कराया जाना है। इसके अलावा कुछ घायल भी आ रहे हैं।
#WATCH | Etah, Uttar Pradesh: Several people have died in a stampede at a religious event in Hathras.
CMO Etah, Umesh Kumar Tripathi says, "27 bodies have arrived at the post-mortem house so far, including 25 women and 2 men. Many injured have also been admitted. Further details… pic.twitter.com/7tgZEQXHEe
— ANI (@ANI) July 2, 2024