बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (सोर्स-सोशल मीडिया)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर मे लगातार चार आतंकी हमलों के बाद सुरक्षाबलों का एक्शन मोड ऑन कर रखा है। यहां बारामूला जिले के हादीपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है। जिसमें अब तक जवानों दो आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं, इस एनकाउंटर में एसओजी और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक-एक जवान भी घायल हुआ है।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। यहां के हादीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकी मार गिराए हैं। जबकि इस दौरान स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान घायल भी हुआ है। पीएम मोदी के कश्मीर दौरे से पहले इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है
बारामूला जिले के हादीपोरा में पुलिस और सेना की जॉइंट टीम ने आतंकियों की खोज के लिए एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों ठिकाने का पता लगाकर उन तक पहुंते तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। एनकाउंटर अभी भी जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर दो शव देखे गए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है। वहीं, मुठभेड़ अभी भी जारी है।
Two (02) terrorists have been killed in the encounter. Incriminating materials, arms & ammunition recovered. Identification & affliation being ascertained. Search going on. Further details shall follow: Kashmir Zone Police pic.twitter.com/cXUcJRFeko
— IANS (@ians_india) June 19, 2024
दूसरी तरफ रियासी में शिवखोड़ी से वापस आ रही श्रृद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले के मामले में भी जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने रियासी जिले सी ही आतंकियों के लिए काम करने वाले 45 साल के हकीम-उद-दीन को अरेस्ट किया है। पुलिस के मुताबिक हकीम-उद-दीन ने बस पर हमला करने वाले आतंकियों की मदद की थी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी हकीम-उद-दीन ने 6000 रुपए में आतंकियों को पनाह दी थी। इतना ही नहीं उसने आतंकियों को खाना मुहैया भी मुहैया कराया था और साथ घटनास्थल तक पहुंचने का रूट भी बताया था। आपको बता दें कि इस हमले में 9 श्रद्धालु मारे गए थे तो वहीं 40 घायल हुए थे।