ऋषि सुनक, फोटो - सोशल मीडिया
नवभारत डिजिटल डेस्क : भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में की गई एयर स्ट्राइक को लेकर दुनिया भर में प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस बीच, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत के इस कदम को पूरी तरह सही और जरूरी करार दिया है। सुनक ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी करते हुए भारत की आतंकवाद के खिलाफ इस कार्रवाई का समर्थन किया है।
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर ऋषि सुनक ने लिखा, “किसी भी देश को अपने खिलाफ होने वाले आतंकवादी हमलों को स्वीकार नहीं करना चाहिए, खासकर जब वो हमला किसी दूसरे देश की जमीन से हो रहा हो। उन्होंने आगे लिखा, “भारत ने जो आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया, वह सही था। आतंकवादियों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा सकती।”
ऋषि सुनक का यह बयान उस समय आया है जब भारत ने मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी कैंपों पर बड़ी एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। इस सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता के अनुसार, इन हमलों में 26 नागरिकों की मौत हुई है और 46 लोग घायल हुए हैं।
ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं और ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री रह चुके हैं। उनका भारत के साथ भावनात्मक और रणनीतिक दोनों ही स्तरों पर जुड़ाव रहा है। ऐसे में उनका भारत के इस साहसिक कदम का समर्थन करना कूटनीतिक स्तर पर भारत की स्थिति को और मजबूत करता है।
ब्रिटेन जैसे देश के पूर्व शीर्ष नेता का समर्थन भारत की उस नीति को भी सही ठहराता है जिसमें आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस को प्राथमिकता दी गई है। सुनक के इस बयान से यह भी स्पष्ट होता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब साफ-साफ आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होने लगा है।
Operation Sindoor: भारत से टकराने से पहले 100 बार सोचेगा पाकिस्तान, ये हैं 5 बड़ी वजह
ऋषि सुनक के बयान के बाद पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव और भी बढ़ गया है। पहले ही IMF, FATF और चीन से मदद की राह देख रहा पाकिस्तान अब कूटनीतिक रूप से भी अलग-थलग पड़ता नजर आ रहा है। ऐसे में भारत की यह एयर स्ट्राइक सिर्फ सैन्य नहीं, बल्कि एक मजबूत राजनीतिक और वैश्विक संदेश भी है।