नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सीता माता को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर घिर गए हैं। गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित कर भाजपा पर जोरदार हमला बोला। इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने द्रौपदी की जगह सीता माता का चीरहरण हुआ कह दिया। कांग्रेस नेता के इस बयान को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है।
ईडी द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे समन को शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता बुलाई थी। जिसमें उन्होंने कहा कि, “सत्य, लोकतंत्र, कानून और नैतिकता की जीत होगी। बीजेपी लोकतंत्र का ‘चीयर हरण’ करना चाहती है, ठीक वैसे ही जैसे देवी सीता का ‘चीर हरण’। लेकिन वे हारेंगे (राज्यसभा चुनावों में) और उनके मुखौटे गिर जाएंगे।”
#WATCH | Udaipur, Rajasthan | "..Truth, democracy, law & morals will win. BJP wants to do 'cheer haran' of democracy, just like 'cheer haran' of Goddess Sita. But they'll lose (in RS polls) & their masks will fall off," Congress leader Randeep Surjewala said in a press conference pic.twitter.com/xYXk2N5uJf
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 9, 2022
कांग्रेस नेता यह वीडियो सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर हमलावर हो गई। पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, “रणदीप सुरजेवाला : “सीता मैया” का हुआ था चीरहरण”. एक मुसलमान के रूप में भी मैं जानता हूं कि चीर हरण मां सीता का नहीं बल्कि द्रौपदी का था! लेकिन तब कांग्रेस ने श्री राम के अस्तित्व को नकार दिया! आप कोट पर जनेऊ पहन सकते हैं लेकिन आपके अंदर जो है वह हमेशा बाहर आएगा!”