नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) मंगलवार यानी आज है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में राज्यसभा की दस सीटों के लिए वोटिंग होनी है। सपा और बीजेपी दोनों ही दसवीं सीट जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। इस चुनाव में सीटें दस और प्रत्याशी 11 हैं।
BJP और सपा के बीच कांटे का मुकाबला
राज्यसभा की 10 सीटों के लिए बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला है। बीजेपी ने अपने 8वें प्रत्याशी और सपा ने तीसरे को जिताने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। कहीं कोई चूक न हो इसके लिए बीजेपी के मुख्य सचेतक राम नरेश अग्निहोत्री की ओर से विधायकों के नाम व्हीप जारी की गई।
राजा भैया का NDA को समर्थन
एनडीए के सभी विधायकों को मतदान के लिए सचिवालय में सरकार के आठ मंत्रियों के कक्ष में एकत्रित होना है। मतदान के लिए पांच-पांच विधायकों की टोली बनाई गई है। उनके साथ एक प्रभारी भी लगाए गए हैं। बीजेपी को रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का भी साथ मिल रहा है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष राजा भैया ने सोमवार को एनडीए विधायकों की बैठक में बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की घोषणा की। उनकी पार्टी के दो विधायक हैं। दूसरी ओर सपा के सामने अपने विधायकों को एकजुट रखने की चुनौती खड़ी हो गई है।
मुलाकात के बाद भी नहीं बनी बात
बता दें कि कुछ दिन पहले रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया और अखिलेश यादव की एक साथ की फोटो सामने आई थी। दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकात की थी। ऐसा माना जा रहा था कि अखिलेश यादव और राजा भैया के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। सपा कार्यकताओं में खुशी का माहौल था, लेकिन राज्यसभा चुनाव में राजा भैया ने एनडीए को समर्थन देने का ऐलान करके सबको चौंका दिया। इससे ये बात तो ये क्लीयर हो गया कि अखिलेश यादव और राजा भैया के बीच कड़वाहट अभी भी है।