Ro and EO Exam news (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
जयपुरः राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSE) ने राजस्व अधिकारी और अधिशासी अधिकारी ( RO-EO) भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। अब ये परीक्षा 23 मार्च 2025 को होगी। राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा की नई डेट आनाउंस के बाद, जहां कुछ अभ्यर्थी को तैयारी अधिक समय मिल गया है तो वहीं कुछ छात्रों में लंबे गैप को लेकर निराशा का भाव है।
बता दें कि 14 मई 2023 को हुई इस परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। जिसके कारण परीक्षा को रद्द करना पड़ना जानकारी के मुताबिक 4 मई 2023 को ही नया शहर पुलिस थाना, बीकानेर में मामला दर्ज होने के बाद 6 अगस्त 2023 को चालान पेश हुआ था। चालान में बताया गया कि परीक्षा सेंटर्स पर अत्यधिक इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के माध्यम से नकल हुई थी। 111 पदों के लिए इस परीक्षा मे कुल 96,483 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
ये भी पढ़ें- Cyclone Dana Alert: झारखंड के कई हिस्सों में हुई बारिश, सीएम सोरेन ने लोगों से की ये अपील
SIT को जांच सौंप आयोग ने रद्द की थी परीक्षा
पेपर लीक और नकल की शिकायत के बाद राजस्थान लोकसेवा आयोग ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए मामले की जांच SIT को सौंप दी। इसके साथ ही SOG को निर्देशित किया कि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके ही आयोग ने परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया था।
23 मार्च को आयोजित की जाएगी एग्जाम
आयोग ने बताया कि सभी योग्य अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। 23 मार्च से परीक्षा का आयोजन होगा। आयोग ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है।
यह भी पढ़ें – Cyclone Dana Alert: कोलकाता हवाई अड्डे पर 15 घंटे के लिए उड़ानें स्थगित, IMD ने जारी किया अलर्ट, आप भी रहे सतर्क
पेपर लीक मामले हुईं थी 28 गिरफ्तारियां
गौरतलब है कि पेपर लीक मामले में SOG ने 19 अक्टूबर को नागौर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर और बीकानेर समेत कुल 7 जिलों में छापेमारी की। इस दौरान एसओजी ने 28 आरोपियों को पकड़ा था। जिसमें 11 सरकारी कर्मचारी भी शामिल थे।
पीआरओ भर्ती परीक्षा अब 17 मई को होगी
वहीं बता दें कि राजस्थान लोकसेवा आयोग ने जनसंपर्क अधिकारी (PRO) भर्ती परीक्षा में भी बदलाव किया है। पहले ये परीक्षा 23 मार्च को होनी थी, लेकिन ईओ-आरओ एग्जाम की वजह से अब ये परीक्षा 17 मई 2025 को होगी।