
रेहान वाड्रा से साथ उनकी गर्लफ्रैड अवीवा बेग, सोर्स- सोशल मीडिया
Raihan Vadra Aviva Beg Engagement Rumors: गांधी-वाड्रा परिवार में जल्द ही खुशियों की दस्तक होने वाली है। खबर आ रही है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई उनकी लॉन्ग-टर्म गर्लफ्रेंड अवीवा बेग के साथ तय हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेहान ने हाल ही में अवीवा को प्रपोज किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है और अब दोनों परिवार सगाई की तारीख तय करने की प्रक्रिया में हैं। अभी तक इसपर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
रेहान वाड्रा और अवीवा बेग का रिश्ता कोई नया नहीं है; बताया जा रहा है कि दोनों पिछले सात सालों से एक-दूसरे के साथ हैं। अवीवा बेग और उनका परिवार दिल्ली का ही रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, रेहान के प्रपोजल को अवीवा ने स्वीकार कर लिया है और इस रिश्ते को प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने भी अपनी पूरी रजामंदी दे दी है। हालांकि, अभी सगाई की आधिकारिक तारीख की घोषणा होना बाकी है, लेकिन दोनों परिवारों में उत्सव का माहौल है।
24 वर्षीय रेहान वाड्रा, जिनका जन्म 29 अगस्त 2000 को हुआ था, नेहरू-गांधी परिवार की अगली पीढ़ी के सदस्य होने के बावजूद फिलहाल राजनीति से दूर हैं। उनकी दिलचस्पी कला और रचनात्मकता के क्षेत्र में अधिक है। वे पेशे से एक इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं। रेहान ने कला जगत में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश की है और वे ‘डार्क परसेप्शन’ नाम से अपनी पहली सोलो एग्जीबिशन भी कर चुके हैं। इसके अलावा, कोलकाता में ‘द इंडिया स्टोरी’ नामक उनकी प्रदर्शनी को भी काफी सराहना मिली थी।
रेहान की शैक्षिक पृष्ठभूमि काफी मजबूत है। उन्होंने अपनी स्कूली और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली, देहरादून और लंदन की प्रतिष्ठित SOAS यूनिवर्सिटी से पूरी की है। कला के अलावा, उन्हें ट्रैवलिंग और नेचर फोटोग्राफी का बेहद शौक है। वे अक्सर अपनी फोटोग्राफी के नमूनों को सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं, जो प्रकृति के प्रति उनके लगाव को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो CM मोहन यादव ने दिया BJP में आने का न्योता, जानें क्या मिला जवाब
वाड्रा परिवार की होने वाली बहू, अवीवा बेग, दिल्ली की रहने वाली हैं। लंबे समय तक एक-दूसरे को समझने और सात साल के साथ के बाद, रेहान और अवीवा ने अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने का फैसला किया है।






