राहुल गांधी
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मणिपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक समूह से मुलाकत की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर आने की अपील की, साथ ही शांतिपूर्ण समाधान निकालने का आग्रह किया। राहुल गांधी ने अपने इस दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है।
राहुल गांधी मणिपुर में चल रहे बवाल को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठा चुके हैं। साथ ही कुछ दिनों पहले वो राज्य के दौरे पर भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने दोनों समुदायों के बीच चल रहे विवाद पर लोगों की राय सुनी थी।
उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “आज, मैंने दिल्ली में रहने वाले मणिपुर के लोगों के एक समूह से मुलाकात की। जिन्होंने राज्य में जातीय झड़प की शुरुआत के बाद से अपने हृदय विदारक संघर्षों को साझा किया। उन्होंने प्रियजनों से अलग होने के दर्द और संघर्ष के कारण उनके समुदायों पर पड़ने वाले शारीरिक और मानसिक परेशानियों के बारे में बात की।”
साथ राहुल गांधी ने यह भी कहा, इन लोगों ने प्रतिशोध के डर से अनुरोध किया कि उनके चेहरे न दिखाए जाएं। उन्होंने कहा, “यह एक कड़वी सच्चाई है कि मणिपुर में हमारे भाई-बहन लगातार भय की स्थिति से झेल रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री से एक बार फिर आग्रह करता हूं कि वह मणिपुर का दौरा करें और केंद्र एवं राज्य सरकार शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में काम करने के लिए जल्द से जल्द प्रयास करे।”
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के बैठने को लेकर कांग्रेस के वार पर बीजेपी का पलटवार, अब होगी जंग आर-पार
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश के नाम अपना संबोधन दिया। उन्होंने पिछले 10 सालों की उपलब्धियों की बात करते हुए आने वाले 10 सालों के रोड मैप का जिक्र किया। पीएम मोदी के संबोधन में LOP राहुल गांधी भी पहुंचे थे। हालांकि राहुल गांधी को रो में पीछे बैठाने की बात को लेकर भी बवाल मचा है।
कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए दावा किया कि लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पीछे बैठाना प्रधानमंत्री की कुंठा को दिखाता है। यह दर्शाता है कि सरकार को लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की कोई परवाह नहीं है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि यह सिर्फ नेता प्रतिपक्ष के पद का अपमान नहीं था, बल्कि भारत के लोगों का अपमान था, जिनकी आवाज राहुल गांधी संसद में उठाते हैं।
एजेंसी इनपुट के साथ