नवादा घटना पर खरगे ने बिहार और केंद्र सरकार को घेरा
नई दिल्ली: बिहार के नवादा जिले में बुधवार की रात कई घरों में आग लगने की घटना सामने आई। इस घटना पर अब राजनीतिक दलों के नेताओं का बयान आना शुरू हो गया है या यूं कहें सियारी रोटियां सिकने लगी। राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार की डबल इंजर सरकार पर जुबानी प्रहार किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार के नवादा में कई लोगों के घरों को आग लगाए जाने की घटना को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। साथ ही आरोप लगाया कि यह डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है।
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का कश्मीर को लेकर भड़काऊ बयान, कहा- आर्टिकल 370 पर कांग्रेस-NC और पाकिस्तान एक साथ
नवादा जिले में बुधवार शाम जमीन विवाद को लेकर लोगों के एक समूह ने करीब 21 घरों में आग लगा दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत मांझी टोला इलाके में हुई।
खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक राजग की ‘डबल इंजन सरकार’ के जंगलराज का एक और प्रमाण है। बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अंधेरे में गरीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया।
नवादा घटना पर खरगे की पोस्ट
बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक NDA की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है।
बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अँधेरे में ग़रीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया।
भाजपा और उसके सहयोगी दलों की दलितों-वंचितों…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 19, 2024
खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों की दलितों-वंचितों के प्रति घोर उदासीनता, आपराधिक उपेक्षा व असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देना अब चरम पर है। खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी हमेशा की तरह मौन हैं, नीतीश जी सत्ता के लोभ में बेफिक्र हैं और राजग की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गया है।
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज़्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है। उन्होंने कहा कि अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई हुई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए।
नवादा घटना पर राहुल गांधी का पोस्ट
नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज़्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है।
अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 19, 2024
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा और राजग के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं, जो भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं। प्रधानमंत्री का मौन इस बड़े षड़यंत्र पर स्वीकृति की मुहर है।
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार सरकार और राज्य पुलिस को इस शर्मनाक अपराध के सभी दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई कर तथा पीड़ित परिवारों का पुनर्वास करा कर उन्हें पूर्ण न्याय दिलाना चाहिए।
नवादा घटना पर मायावती की पोस्ट
बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे।
— Mayawati (@Mayawati) September 19, 2024
ये भी पढ़ें:-भारत को लेकर क्या है ट्रंप का रवैया, पीएम मोदी की करते हैं तारीफ और देश पर साधते हैं निशाना
मायावती ने व्यक्त की संवेदना
बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी नवादा घटना दुख जाताया। साेशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा, बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे।