कांग्रेस नेता राहुल गांधी, (सोर्स- सोशल मीडिया)
Rahul Gandhi On Haryana Voter List: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में वोटों की चोरी हुई है। उन्होंने चुनाव आयोग पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया है। उदहारण देते हुए उन्होंने कहा था कि पलवल जिले के होडल में एक घर में 66 मतदाता और एक अन्य में 501 वोट दर्ज हैं। इसके साथ ही सोनीपत जिले के राय क्षेत्र में एक ब्राजील की महिला की तस्वीर का इस्तेमाल कर 22 बार वोट डाले गए। हालांकि, इसकी पड़ता में कुछ अलग ही मामला सामने आया है।
कांग्रेस नेता ने बुधवार को कहा था कि होडल विधानसभा में 66 मतदाता भाजपा जिला परिषद उपाध्यक्ष के घर से रजिस्टर हैं और 501 मतदाता एक ऐसे घर से जो अस्तित्व में ही नहीं है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गुडराना गांव के मकान संख्या 150 और 265 दोनों जगहों का दौरान करने पर मकान नंबर 150 भाजपा जिला परिषद उपाध्यक्ष उमेश गुडराना के परिवार का है। जांच में सामने आया कि यह एक बड़ा प्लॉट है, जिस पर कई परिवार रहते हैं और अधिकांश आपस में रिश्तेदार हैं।
उमेश के रिश्तेदार राजपाल गुडराना ने बताया कि हमारे पिता और उनके तीन भाइयों ने करीब 80 साल पहले सीहा गांव से यहां आकर बस गए थे। चार पीढ़ियां अब इसी जमीन पर रहती हैं। हर घर को प्रशासनिक तौर पर एक ही मकान नंबर 150 से जोड़ा गया है। इसी तरह मकान नंबर 265 के बारे में भी जांच में पता चला है कि वह कोई एक एकलौता घर नहीं बल्कि 200 मकानों और तीन प्राइवेट स्कूलों वाला एक बड़ा इलाका है।
यहां रहने वाली किश्नी देवी और उनके बेटे पवन ने बताया कि पहले यह पूरी जमीन खेती के काम आती थी, लेकिन परिवार बढ़ने के साथ-साथ कई घर बन गए। इसलिए सबके वोटर कार्ड में वहीं पुराना नंबर 265 दर्ज है। होडल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी उदय भान को भाजपा के हरिंदर सिंह ने 2,595 वोटों हराया था।
ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस का युवराज मुद्दा विहीन, झूठ बोलकर कर रहे गुमराह’: राहुल के दावों पर CM सैनी का पलटवार
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि राय विधानसभा में एक ब्राजील की महिला क फोटो का इस्तेमाल कर 22 बार 10 बूथों पर वोट डालने के लिए हुआ। इस दावे की जांच में ऐसे चार महिलाएं सामने आईं, जिनके वोटर लिस्ट में वह तस्वीर थी। सभी ने बताया कि उन्होंने सामान्य रूप से मतदान किया और उन्हें इस मुद्दे की जानकारी राहुल गांधी के बयान के बाद ही मिली है।