राहुल गांधी (फोटो- कांग्रेस सोशल मीडिया)
UP Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली आए हैं। उनके दौरे के पहले दिन ही यूपी की सियासत में उबाल देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी की मां को गाली देने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उनका काफिला तक रोक दिया। वहीं इसके बाद राहुल गांधी ने भाजपा-RSS और नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। साथ प्रजापति सम्मेलन में भाग लिया।
गांधी ने कार्यकर्ता सम्मेलन में वोट चोरी के मुद्दे पर चुनाव आयोग तानाशाह कहकर निशाना साधा। वहीं प्रजपापति सम्मेलन में भागीदारी और आरक्षण की बात की। साथ जाति जनगणना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS पर निशाना साधा।
प्रजापति समाज के सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा-RSS 90 प्रतिशत आबादी को आगे बढ़ने से रोक रही है। इन लोगों ने 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार बना रखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मैं सवाल करता हूं तो वे खुद के ओबीसी होने पर डेढ़ घंटे भाषण देते हैं, लेकिन एकबार भी जातिगत जनगणना पर नहीं बोलते हैं। उनके जुबान पर कास्ट सेंसस का नाम तक नहीं आता है। उन्होंने कहा कि 90 फीसदी आबादी ओबीसी, दलित और आदिवासियों की है। ये भाजपा-आरएसएस के लोग नहीं चाहते कि ये कभी आगे बढ़ें। ये चाहते हैं कि दलित जहां हैं वहीं रहें।
इसके आगे राहुल गांधी ने कार्पोरेट घरानों का जिक्र करते हुए कहा कि आप किसी भी बड़ी कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट की सूची निकाल लीजिए। एक भी ओबीसी का नाम नहीं मिलेगा। टाटा, अंबानी, अडानी इनमें से एक भी व्यक्ति ओबीसी नहीं है, लेकिन जब आप मनरेगा की सूची निकालेंगे तो उसमें ज्यादातर नाम ओबीसी के मिलेंगे। आपका कर्जा कोई माफ नहीं करेगा, लेकिन अडानी अंबानी का हजारों करोड़ कर्ज माफ कर दिया जाता है।
ये भी पढ़ें- इस्तीफे के 50 दिन बाद धनखड़ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- नए उपराष्ट्रपति की जीत विश्वास और भरोसा…
वहीं प्रजापति समाज को लेकर कहा कि देश में आपकी 9 करोड़ आबादी है। आपने जो इतिहास पढ़ा उसमें कहीं भी प्रजापति शब्द का जिक्र नहीं है। मैंने भी प्रजापति शब्द इतिहास में नहीं पढ़ा है। उन्होंने कहा कि RSS चाहता है कि समाज का जो व्यक्ति जहां है, वहीं रुका रहे। लेकिन हम चाहते हैं प्रजापति समाज, ओबीसी, दलिता का बच्चा अंबानी, अडानी जैसा बने। यही मेरी लड़ाई है। आप लोग मेरी प्रेरणा हो। मैं आप लोगों से काफी कुछ सीखता हूं। कभी आप लोगों किसी प्रकार की जरूरत पड़े तो मेरे दरवाजे आप के लिए हमेशा खुले हैं।
राहुल गांधी ने रायबरेली के बटोही रिसॉर्ट में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले कहते थे कि दाल में कुछ काला है। लेकिन किसी के पास कोई सबूत नहीं था। अब हमारे पास सबूत है। चुनाव आयोग को इसको रोकने के बजाय तानाशाही कर रहा है।