कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Rahul Gandhi Speech: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का शनिवार को नई दिल्ली में पार्टी के हाई-प्रोफाइल लीगल कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां मौजूद जनता ने “देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो।” का नारा लगाना शुरू कर दिया जिसके बाद राहुल गांधी भड़क गए।
राजधानी दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने के हाई-प्रोफाइल लीगल कॉन्क्लेव “संवैधानिक चुनौतियां: परिप्रेक्ष्य और रास्ते” कार्यक्रम में शिरकत की। यहां बोलने के लिए जैसे ही वह मंच पर आए तो पार्टी कार्यकर्ता “देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो” के नारे लगाने लगे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस नारे ने राहुल गांधी को असहज कर दिया। उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि “नहीं…नहीं…मैं राजा नहीं हूं। राजा बनना भी नहीं चाहता हूं। मैं राजा के कॉन्सेप्ट के खिलाफ हूं।” इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जब कार्यक्रम के बीच नारे लगे- देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो- तब राहुल गांधी बोले 👇
मैं राजा नहीं हूं…. मैं बनना भी नहीं चाहता।
मैं इस पूरे concept के ही खिलाफ हूं। pic.twitter.com/ykt8d9d2o8
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) August 2, 2025
कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए रायबरेली सांसद ने भारतीय चुनाव आयोग पर तीखा हमला करने के लिए किया और आरोप लगाया कि 2024 के लोकसभा चुनावों में “धांधली” हुई है। उन्होंने कहा कि भारत की चुनाव प्रणाली “पहले ही मर चुकी है”।
राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने छह महीने तक जांच की। जिसमें बड़े पैमाने पर चुनावी धोखाधड़ी का खुलासा हुआ था। कर्नाटक की एक विधानसभा सीट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने दावा किया कि 6.5 लाख मतदाताओं में से 1.5 लाख “नकली” थे। उन्होंने कहा कि जब हम ये आंकड़े जारी करेंगे तो आप चुनावी व्यवस्था में आने वाली सदमे की लहर देखेंगे। यह सचमुच एक परमाणु बम जैसा है।
यह भी पढ़ें: योगी के अफसरों पर मोदी की टेढ़ी नजर! CS मनोज सिंह को क्यों नहीं मिला एक्सटेंशन?
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग को “खत्म कर दिया गया है और उस पर कब्ज़ा कर लिया गया है”। उन्होंने कहा, “हमारे पास ऐसे सबूत हैं जो पूरे देश को दिखा देंगे कि चुनाव आयोग जैसी संस्था का अस्तित्व ही नहीं है। यह गायब हो गई है।”