File Photo
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab Accident) के लुधियाना जिले में एक वाहन के नहर में गिर जाने से वाहन सवार पांच लोगों की मौत हो गयी, इनमें एक प्रवासी भारतीय भी शामिल है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हाल में कनाडा से लौटा जतिंदर सिंह अपने पांच दोस्तों के साथ सोमवार रात को लेहल गांव के खन्ना इलाके में अपने रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहा था, तभी वाहन अनियंत्रित हो गया और जागेरा गांव के पास श्रीहिंद नहर में पलट गया।
थाना प्रभारी एम गुरुदीप सिंह ने बताया कि जतिंदर सिंह और चार अन्य लोग मारे गए जबकि एक व्यक्ति सुरक्षित है। (एजेंसी)