(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
कोझिकोड : वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा आज अपने दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंच चुकी हैं। इस दौरान करीपुर हवाई अड्डे के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह वायनाड वापस आकर बहुत खुश हैं और यहां के लोगों की मदद के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी। बता दें कि वायनाड लोकसभा क्षेत्र की सांसद के तौर पर यह उनका पहला दौरा है।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, “मैं यहां वापस आकर बहुत खुश हूं और काम शुरू करने के लिए तैयार हूं। मैं वायनाड के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए जो कुछ भी कर सकती हूं, वह करने को तैयार हूं।”
कांग्रेस की ओर से जारी केरल में प्रियंका के कार्यक्रम के अनुसार, वह आज दोपहर में कोझिकोड जिले के थिरुवंबाडी विधानसभा क्षेत्र के मुक्कम में अपने भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ जनसभा करेंगी। इसके बाद नीलांबुर के करुलाई, वंदूर और एरानाड के एडवन्ना में उनके लिए स्वागत समारोह आयोजित किए जाएंगे।
I am very happy to be back here & ready to start working. I will do whatever I can to give the people of Wayanad a better future — Priyanka Gandhi 🔥 pic.twitter.com/Hn4ittTdXn — Rohini Anand (@mrs_roh08) November 30, 2024
बता दें कि वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में 7 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इसमें वायनाड जिले में मनंतवाडी (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित), सुल्तान बाथरी (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) और कलपेट्टा; कोझीकोड जिले में थिरुवंबाडी और मलप्पुरम जिले में एरानाड, नीलांबुर और वंदूर। 23 नवंबर को जारी हुए चुनाव नतीजों में प्रियंका ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में 4,10,931 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की। यह उनका पहला चुनाव था। अपनी इस शानदार और ऐतिहासित जीत में उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से अपने भाई राहुल गांधी की जीत के अंतर को भी पीछे छोड़ दिया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)