Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

26 साल की प्रिया पाठक का कमाल, टीना डाबी से प्रेरित होकर MP राज्य सेवा परीक्षा में हासिल किया…

अधिकारी ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए मूलत: 571 पदों के वास्ते विज्ञापन जारी किया गया था

  • By वैष्णवी वंजारी
Updated On: Nov 27, 2025 | 01:58 PM

प्रिया पाठक-टीना डाबी

Follow Us
Close
Follow Us:

इंदौर: अपने पहले प्रयास में मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 (Madhya Pradesh State Service Exam 2019) में शीर्ष स्थान हासिल करके उप जिलाधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) पद पर चुनी गईं प्रिया पाठक (26) ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की चर्चित अफसर टीना डाबी की सफलता से प्रेरित हैं। बेहद कड़े मुकाबले वाली भर्ती परीक्षा की अव्वल उम्मीदवार प्रिया ने कहा कि सरकारी सेवा में मौका मिलने पर वह विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगी।

सतना जिले के नागौद से ताल्लुक रखने वाली प्रिया राज्य सेवा परीक्षा 2020 में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर चुनी गई थीं और इसके नौ जून 2023 को घोषित परिणाम में चयन सूची में दूसरा स्थान हासिल किया था। लम्बी कानूनी पेचीदगियों के चलते मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने 2019 की राज्य सेवा परीक्षा का परिणाम मंगलवार (26 दिसंबर) देर रात घोषित किया।

अपनी कामयाबी से उत्साहित प्रिया ने फोन पर ‘‘पीटीआई-भाषा” को बताया, ‘‘बायो टेक्नोलॉजी विषय में स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई के दौरान मैंने तय कर लिया था कि मुझे प्रशासनिक सेवा में आना है। मैं संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की 2015 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष स्थान करने वाली टीना डाबी से प्रेरित हूं।” उन्होंने बताया, ‘‘यह बात मेरे मन में एक प्रेरणा के तौर पर हमेशा रहती थी कि टीना डाबी ने केवल 22 साल की उम्र में सिविल सेवा परीक्षा में अपने पहले प्रयास में शीर्ष स्थान हासिल किया। मैं भारतीय प्रशासनिक सेवा के अन्य वरिष्ठ अफसरों से भी प्रभावित रही हूं।” सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाली प्रिया के पिता कृष्णशरण पाठक एक शासकीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक हैं। 26 वर्षीय प्रिया ने राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि हासिल की है।

उन्होंने बताया, ‘‘मैंने ठान लिया था कि मुझे राज्य सेवा परीक्षा में सफल होना ही है। परीक्षा की तैयारी के दौरान मैंने कभी हार नहीं मानी। जब लक्ष्य बड़ा हो, तो मेहनत करनी ही पड़ती है और सफलता मिलने तक सब्र भी रखना पड़ता है।” प्रिया ने कहा कि मौका मिलने पर वह सरकारी संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने और महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगी। वह फिलहाल अविवाहित हैं और शादी को लेकर जल्दबाजी में नहीं हैं। उन्होंने खिलखिलाते हुए कहा, “फिलहाल मैं शादी के बजाय डिप्टी कलेक्टर के तौर पर अपनी आगामी नियुक्ति और प्रशिक्षण के बारे में सोच रही हूं।”

प्रिया ने बताया कि जब वह 2019 में पहली बार राज्य सेवा परीक्षा में बैठीं, तो सोशल मीडिया से दूर रहीं। हालांकि, बाद में वह सोशल मीडिया से जुड़ गईं और राज्य सेवा परीक्षा 2020 में डीएसपी की चयन सूची में दूसरा स्थान पाने की उपलब्धि के चलते उनके कई साक्षात्कार सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।

सतना निवासी सुश्री प्रिया पाठक जी ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2019 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर विंध्य क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। मैं बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं,
एवं समस्त परिवार एवं स्नेहीजनों को भी बधाई प्रेषित करता हूं।#mppscresults pic.twitter.com/3KK6CM3GzG
— suneel shiv singh dahiya (@shivsinghr65893) December 27, 2023

 एमपीपीएससी के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2019 में उप जिलाधिकारी पद पर चयनित शीर्ष 10 उम्मीदवारों में प्रिया के अलावा क्रमशः शिवांगी बघेल, पूजा सोनी, राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रितिका पाटीदार और आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए मूलत: 571 पदों के वास्ते विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का मुकदमा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में लंबित होने के कारण फिलहाल इनमें से 87 प्रतिशत पदों का चयन परिणाम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि शेष 13 प्रतिशत पदों की चयन सूची इस मुकदमे में अदालत के अंतिम फैसले के बाद घोषित की जाएगी। (एजेंसी)

Priya pathak secured first position in madhya pradesh state service examination 2019

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Dec 27, 2023 | 02:58 PM

Topics:  

  • IAS Tina Dabi

सम्बंधित ख़बरें

1

‘चार साल बाद मीटिंग समोसा खाने के लिए की है क्या?’, जब IAS टीना डाबी पर भड़क उठे सांसद-विधायक

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2025 All rights reserved.