Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रही छात्राओं और प्रशासन के बीच उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब छात्राओं ने जिला कलेक्टर टीना डाबी को ‘रोल मॉडल’ मानने से इनकार कर दिया। अधिकारियों के समझाने पर छात्राओं ने तंज कसते हुए कहा, “वे रोल मॉडल नहीं, रील स्टार हैं। फोटो खिंचवाने आ जाती हैं, लेकिन हमारी समस्याएं सुनने नहीं।” छात्राओं ने रानी दुर्गावती और अहिल्याबाई होलकर को अपना आदर्श बताया। इस टिप्पणी के बाद पुलिस ने कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया, जिससे गुस्सा भड़क गया और छात्राओं ने थाने का घेराव कर दिया। मामला बिगड़ता देख एसपी नरेंद्र सिंह ने खुद मोर्चा संभाला और बड़प्पन दिखाते हुए स्वीकार किया कि पुलिस से गलती हुई है। एसपी की माफी के बाद मामला शांत हुआ। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रही छात्राओं और प्रशासन के बीच उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब छात्राओं ने जिला कलेक्टर टीना डाबी को ‘रोल मॉडल’ मानने से इनकार कर दिया। अधिकारियों के समझाने पर छात्राओं ने तंज कसते हुए कहा, “वे रोल मॉडल नहीं, रील स्टार हैं। फोटो खिंचवाने आ जाती हैं, लेकिन हमारी समस्याएं सुनने नहीं।” छात्राओं ने रानी दुर्गावती और अहिल्याबाई होलकर को अपना आदर्श बताया। इस टिप्पणी के बाद पुलिस ने कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया, जिससे गुस्सा भड़क गया और छात्राओं ने थाने का घेराव कर दिया। मामला बिगड़ता देख एसपी नरेंद्र सिंह ने खुद मोर्चा संभाला और बड़प्पन दिखाते हुए स्वीकार किया कि पुलिस से गलती हुई है। एसपी की माफी के बाद मामला शांत हुआ। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।