विवेकानंद रॉक मेमोरियल को निहारते प्रधानमंत्री मोदी (सौजन्य सोशल मीडिया)
कन्याकुमारी (तमिलनाडु) : लोकसभा चुनाव के प्रचार का शोर गुरुवार शाम थमते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे तक चलने वाली अपनी ध्यान साधना शुरू कर दी है। इससे पहले निकटवर्ती तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर द्वारा यहां पहुंचने के बाद मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे। प्रधानमंत्री की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी।
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। उनके प्रवास के दौरान यहां दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेगी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayer at Bhagavathy Amman Temple in Kanyakumari, Tamil Nadu
He will meditate from 30th May evening to 1st June evening.
PM Modi will meditate day and night at the same place where Swami Vivekanand did meditation, at the Dhyan… pic.twitter.com/xKqZpnuQbV
— ANI (@ANI) May 30, 2024
भगवती अम्मन मंदिर में पूजा के दौरान धोती और सफेद शॉल ओढ़े मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की। पुजारियों ने एक विशेष आरती की और उन्हें मंदिर का प्रसाद दिया गया जिसमें एक शॉल और मंदिर के देवता की फ्रेमयुक्त तस्वीर शामिल थी। बाद में, वह राज्य सरकार के जहाजरानी निगम द्वारा संचालित नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे और ध्यान मंडपम में ध्यान लगाना शुरू किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Vivekananda Rock Memorial in Kanyakumari, Tamil Nadu
He will meditate from 30th May evening to 1st June evening.
PM Modi will meditate day and night at the same place where Swami Vivekanand did meditation, at the Dhyan… pic.twitter.com/7QfKkvRLLN
— ANI (@ANI) May 30, 2024
ध्यान लगाना शुरू करने से पहले, मोदी कुछ देर के लिए मंडप की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खड़े रहे। प्रधानमंत्री एक जून को अपनी रवानगी से पहले स्मारक के पास तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा को देखने के लिए भी जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने पर उनका विरोध भी किया गया। जहां एक ओर थानथई पेरियार द्रविड़ कषगम सहित अन्य संगठनों ने मदुरै में मोदी के विरोध में काले झंडे दिखाए तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भी कई लोगों ने ‘गो बैक मोदी’ लिखा। एक जून को लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के मद्देनजर उनके ध्यान कार्यक्रम के प्रसारण का राजनीतिक विरोध किया जा रहा है।
#WATCH कन्याकुमारी, तमिलनाडु: विवेकानंद रॉक मेमोरियल, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक साधना में लीन होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्यान मंडपम में दिन-रात ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। pic.twitter.com/cuBownZBM2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
ज्ञात हो कि प्रख्यात हिंदू संत विवेकानंद के नाम पर बना यह स्मारक समुद्र के मध्य में स्थित है। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री इस स्मारक पर ठहरेंगे। यह स्मारक स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि स्वरूप बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचार समाप्त होने के बाद केदारनाथ गुफा में भी इसी तरह ध्यान लगाया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)