प्रेमानंद महाराज (सोर्स- सोशल मीडिया)
Premanand Maharaj Video: प्रेमानंद जी महाराज एक ऐसा नाम है जिसे भारत या विदेश में किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है। दुनिया भर से लोग इस मशहूर संत से मिलने वृंदावन आते हैं। आजकल वे सोशल मीडिया पर भी बहुत पॉपुलर हैं। हर कोई उनकी बातों को अपनी ज़िंदगी में उतारने की कोशिश करता है। चाहे मुस्लिम हो या हिंदू हर कोई उनका बहुत सम्मान करता है। अपने प्रवचनों के जरिए वे दुनियावी और आध्यात्मिक जीवन दोनों के बारे में ज्ञान देते हैं।
आमतौर पर अपने प्रवचनों के बाद भक्त प्रेमानंद महाराज से अपनी समस्याओं के बारे में तरह-तरह के सवाल पूछते हैं, जिनका जवाब संत बहुत आसानी से देते हैं। हाल ही में एक भक्त जो आसाराम बापू को अपना गुरु मानता था उनसे मिलने आया। उसने संत प्रेमानंद को बताया कि आसाराम बापू के जेल जाने के बाद उसका विश्वास हिल गया है। प्रेमानंद महाराज ने जो जवाब दिया उसने सबको हैरान कर दिया।
प्रेमानंद महाराज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो @mohitlaws नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो में आप देख और सुन सकते हैं कि संत प्रेमानंद ने आसाराम के बारे में क्या कहा। एक आदमी उनके पास आया और प्रेमानंद महाराज से पूछा, “मैंने आसाराम बापू से दीक्षा ली थी, और मेरी भक्ति अच्छी चल रही थी, लेकिन उनके जेल जाने के बाद मेरा विश्वास हिल गया है।”
BABA, I was a disciple of Asaram Bapu. After he went to jail, I felt betrayed & my faith felt shattered. Premanand Maharaj ji: Don’t focus on the fact that he is in jail. Lord Krishna was also born in a prison. There is no reason to lose faith. Asaram Bapu is our Ram, whether he… pic.twitter.com/Su8G99fy4t — Mohit Chauhan (@mohitlaws) December 26, 2025
जवबा में प्रेमानंद महाराज ने कहा, “हां, यह एक बाहरी मामला है। हम इसे बाहरी मामला कहते हैं क्योंकि भगवान की लीला चलती रहती है। इस बात पर ध्यान मत दो कि वह जेल में है। अगर वह जेल में है तो क्या हुआ? हमारे ठाकुर यानी भगवान कृष्ण भी जेल में पैदा हुए थे। हमें यह भावना पैदा करनी है कि आसाराम मेरे राम हैं, मेरे भगवान हैं। अपने रास्ते पर ध्यान दो क्योंकि कहीं भी विश्वास की कमी की कोई जगह नहीं है।”
इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं, कुछ यूजर्स ने वीडियो को 2024 का बताते हुए सवाल पूछा है कि ऐसी क्या नौबत आ गई कि प्रेमानंद महाराज का पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है? हम आपको यह भी बता दें कि यह वीडियो बीते सितंबर महीने में भी वायरल हुआ था।
गौरतलब है कि 2013 में आसाराम पर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा। लड़की के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी छिंदवाड़ा के एक गुरुकुल (धार्मिक स्कूल) में रहती थी। एक दिन उन्हें एक फोन आया जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी बीमार है और उस पर बुरी आत्माओं का साया है और सिर्फ आसाराम ही उसे ठीक कर सकते हैं। लड़की के माता-पिता उसे जोधपुर में आसाराम के आश्रम ले गए।
यह भी पढ़ें: एक झूठ और चला जाता है पुण्य का पूरा हिसाब, श्री प्रेमानंद जी महाराज का बड़ा संदेश
आसाराम ने उनकी 16 साल की बेटी को अपनी कुटिया में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। 15 अगस्त 2013 को आसाराम के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आसाराम को 31 अगस्त को इंदौर से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आसाराम को अदालत ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही गुजरात में एक और दुष्कर्म केस में भी दोषी ठहराया गया है। फिलहाल वह अंतरिम जमानत पर बाहर है।
डिस्क्लेमर: यह ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर बनाई गई है। नवभारतलाइवडॉटकॉम इस वीडियो और इसके साथ किए जा रहे दावों की पुष्टि नहीं करता है।