नीतीश कुमार का असल चेहरा अब सामने आ रहा है- उमर अब्दुल्ला (फोटो- सोशल मीडिया)
Omar Abdullah Statement on Nitish Kumar Hijab Controversy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के मामले ने अब बड़ा सियासी रूप ले लिया है। इस विवाद में अब जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की एंट्री हो गई है। उन्होंने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि जो नेता कभी धर्मनिरपेक्षता की मिसाल माने जाते थे, अब वे धीरे-धीरे अपना असली रंग दिखा रहे हैं। अब्दुल्ला ने इस घटना को सरासर गलत और अपमानजनक बताया है।
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब नीतीश कुमार एक अभिनंदन समारोह में नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। इसी दौरान मंच पर उन्होंने एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का नकाब हटाने की कोशिश की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस हरकत के बाद कई मुस्लिम संगठनों और नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है। आलोचनाओं के बीच उमर अब्दुल्ला का बयान मामले को और गरमा रहा है।
पत्रकारों से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि महिला डॉक्टर का नकाब इस तरह हटाना किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि हमने ऐसा पहले भी देखा है। क्या आप भूल गए जब महबूबा मुफ्ती ने एक वोटर का बुर्का हटवाया था? वह भी गलत था और आज नीतीश कुमार ने जो किया, वह भी उतना ही गलत है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री उस महिला को नियुक्ति पत्र नहीं सौंपना चाहते थे, तो उसे अलग रख सकते थे, लेकिन सार्वजनिक रूप से उसका अपमान करना सरासर गलत है।
यह भी पढ़ें: AQI बढ़ाने के लिए AAP के लोग दिल्ली में कूड़ा जला रहे, प्रदूषण पर मंत्री सिरसा का सनसनीखेज आरोप
एक तरफ जहां हर कोई सीएम की आलोचना कर रहा है, वहीं नीतीश सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री मोहम्मद जमा खान उनके बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि लोग बातों का गलत मतलब निकाल रहे हैं। वह महिला उनकी बेटी जैसी है और सीएम ने जो किया वह स्नेह का भाव था। जमा खान ने दावा किया कि नीतीश कुमार सभी जातियों और धर्मों का सम्मान करते हैं और अल्पसंख्यक समुदाय को बहुत मानते हैं, इसलिए इसे गलत नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज के नेताओं का स्तर गिर गया है।