प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सोर्स: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को 4 राज्यों का दौरा करेंगे। इसमें असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश शामिल है। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएम माेदी 29 मई को सबसे पहले असम जाएंगे। इसके बाद पश्चिम बंगाल जाएंगे। फिर यहां से बिहार के लिए रवाना होंगे।
पीएम मोदी सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें नामची जिले में 750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाला 500 बिस्तरों वाला नया जिला अस्पताल, गंगटोक जिले के सांगखोला में अटल अमृत उद्यान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की स्थापना शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री राज्य के 50 साल पूरे होने पर एक स्मारक सिक्का, एक स्मारक सिक्का और एक डाक टिकट भी जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मई को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। इस दौरान वह एक गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे और अलीपुरद्वार जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पीटीआई-भाषा से कहा कि सबसे पहले पीएम मोदी सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर अलीपुरद्वार में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करेंगे।
इसके बाद शाम को प्रधानमंत्री पटना के लिए रवाना होंगे। हम सभी उन्हें सुनने के लिए उत्साहित हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह उनका पहला दौरा होगा। देश भाजपा के एक अन्य नेता ने बताया कि मोदी के सिक्किम से दोपहर एक बजे के बाद पश्चिम बंगाल पहुंचने की उम्मीद है।
पत्र सूचना कार्यालय (PIB) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री सरकारी समारोह के दौरान अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में शहर गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। सीजीडी परियोजना की लागत 1,010 करोड़ रुपये से ज़्यादा है और इसका लक्ष्य 2.5 लाख से ज़्यादा घरों तथा 100 से ज़्यादा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं उद्योगों को पीएनजी की आपूर्ति करना है।
यह सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (एमडब्ल्यूपी) लक्ष्यों के अनुरूप स्थापित किए जाने वाले लगभग 19 सीएनजी स्टेशनों के ज़रिए वाहनों को सीएनजी भी प्रदान करेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मई गुरुवार को पटना में एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे, जहां उनका ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए अभिनंदन किया जाएगा। पीएम गुरुवार की शाम 5 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से राज्य का उनका दो दिवसीय दौरा शुरू होगा। प्रधानमंत्री हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के अलावा शहर के बाहरी इलाके बिहटा में नए हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे।
मोदी जी उन्हें बचा लो… पाकिस्तानी नेता ने मुहाजिरों के लिए लगाई गुहार, बोला- आप ही आखिरी उम्मीद
इसके बाद वे 30 मई को उत्तर प्रदेश के कानपुर का दौरा करेंगे। यहां वे लगभग 20,900 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन से कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन खंड का उद्घाटन भी शामिल हैं, जिसकी लागत 2,120 करोड़ रुपए आई है।