प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सोर्स: सोशल मीडिया)
PM Modi On Independence Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले से भारत के युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपने भाषण के दौरान बताया है कि 15 अगस्त से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना शुरू होने जा रही है। इस योजना की लागत तकरीबन 1 लाख करोड़ रुपये होने वाली है। इस योजना का उद्देश्य प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के मौके बढ़ाना और युवाओं को फाइनेंशियल प्रोत्साहन देना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा है कि देश के युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत, प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वाले बेटे-बेटियों को सरकार की तरफ से 15 हजार रुपए दिए जाएंगे।
पीएम मोदा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत, जिन कंपनियों द्वारा ज्यादा एम्पॉलयमेंट जनरेट किए जाएगे, उन्हें भी सरकार प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि इस स्कीम से लगभग 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने Technology Sector में आत्मनिर्भरता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज IT का युग है, डाटा की ताकत है। क्या यह समय की मांग नहीं है कि ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई तक, सारी तकनीक हमारी अपनी हो, जिन पर हमारे ही लोगों का सामर्थ्य और नियंत्रण हो।
इससे पहले,एनर्जी आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयान में कहा कि भारत को अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए अभी भी कई देशों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिसके लिए पेट्रोल, डीजल और गैस पर लाखों-करोड़ों रुपए खर्च होते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम ऊर्जा में आत्मनिर्भर होते, तो ये धन देश के युवाओं और गरीबी दूर करने में लगाया जा सकता था।
उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में सोलर एनर्जी प्रोडक्शन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, नए बांधों के जरिए हाइड्रो पावर का विस्तार हो रहा है और मिशन ग्रीन हाइड्रोजन के तहत हजारों करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है। इसके साथ ही, 10 नए परमाणु रिएक्टर कार्यरत हैं और 2047 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता को 10 गुना से अधिक बढ़ाने का लक्ष्य है। इसके लिए प्राइवेट सेक्टर के लिए भी परमाणु ऊर्जा के द्वार खोल दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें :- आसमान में Mi-17 हेलिकॉप्टर ने फहराया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का झंडा, PM मोदी ने दुश्मनों को चेताया- VIDEO
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हमने यह तय किया कि हम 2030 तक हम क्लीन एनर्जी लाएंगे। हम अपने संकल्प को 50 प्रतिशत पूरा कर चुके हैं। बजट का एक बड़ा हिस्सा पेट्रोल, गैस लाने में खर्च होता है। अगर हम ऊर्जा में निर्भर न होते तो वो धन देश के युवाओं, गरीबी दूर करने के लिए काम आता। अब हम आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं। हम अब समुद्र मंथन की ओर जा रहे हैं। हम समुद्र के भीतर तेल और गैस भंडार खोजने की दिशा में काम कर रहे हैं। भारत नया मिशन शुरू करने जा रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)