प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सोर्स: एएनआई)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम मे आयोजित ‘एनएक्सटी’ सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं ‘लुटियन जमात’ और ‘खान मार्केट गैंग’ से हैरान हूं कि वे इतने वर्षों से चुप हैं। जो लोग PIL के ‘ठेकेदार’ हैं, जो हर बार कोर्ट चले जाते हैं, वे उस समय स्वतंत्रता के बारे में चिंतित क्यों नहीं थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘अंग्रेजों ने 150 साल पहले एक कानून लाया था ‘ड्रामेटिक परफॉरमेंस एक्ट’, यह कानून आजादी के 75 साल बाद भी मौजूद था। अंग्रेज चाहते थे कि थिएटर और ड्रामे का इस्तेमाल उनके खिलाफ न हो।
इस कानून में प्रावधान था कि अगर शादी में 10 से ज्यादा लोग नाच रहे हैं, तो पुलिस दूल्हे के साथ उन्हें भी गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने कहा कि उस समय की सरकार और नेताओं से कुछ नहीं कहना है। ये कानून हमारी सरकार ने हटाया।
पीएम मोदी ने कहा कि “70 साल तक हमने इस कानून झेला। मुझे उस समय की सरकारों के बारे में कुछ नहीं कहना, लेकिन मुझे लुटियंस जमात और खान मार्केट गैंग पर आश्चर्य होता है। ये लोग 75 साल तक ऐसे कानून पर चुप क्यों रहे।”
लुटियंस जमात और खान मार्केट गैंग के ये लोग जो आए दिन कोर्ट जाते रहते हैं, PIL (जनहित याचिका) के ठेकेदार बने घुमते हैं, वे क्यों चुप थे? तब इन्हें लोगों की स्वतंत्रता का ध्यान नहीं रहता था।
पीएम मोदी ने इस दौरान प्रयागराज में हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ का भी जिक्र किया। 26 फरवरी को प्रयागराज में एकता का महाकुंभ संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि दुनिया हैरान है कि आखिर करोड़ों लोग एक अस्थायी शहर में सिर्फ पवित्र स्नान के लिए कैसे आ सकते हैं? भारत के आयोजन और नवाचार कौशल की ओर पूरी दुनिया की नजर है और इसे विस्तार से जानना चाहती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी हालिया फ्रांस यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि भारत अब दुनिया के बड़े समिट्स की अगुआई कर रहा है। मुझे फ्रांस में AI समिट में शामिल होने का अवसर मिला। भारत इस समिट का को-होस्ट भी था। अब जल्द ही भारत इसे आयोजित भी करेगा।
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
जी-20 की अध्यक्षता करते हुए भारत ने इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEEC) का खाका पेश किया। साथ ही अफ्रीकी संघ को G20 का सदस्य बनाकर वैश्विक दक्षिण की आवाज भी बुलंद की।