नरेंद्र मोदी (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : 1 नवंबर को देश के विभिन्न राज्यों का स्थापना दिवस होता है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल और कर्नाटक के स्थापना दिवस के मौके पर इन राज्यों में रहने वाले नागरिकों को बधाई दी है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने इन राज्य के लोगों के स्वस्थ और सफल जीवन की भी कामना की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से प्रधानमंत्री ने अलग अलग पोस्ट के माध्यम से इन प्रदेशों की प्रगति की प्रार्थना की है।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत के लिए विख्यात हमारे हरियाणा ने देश के विकास में हमेशा अहम योगदान दिया है। इस राज्य के स्थापना दिवस पर यहां की प्रगति में भागीदार अपने सभी भाई-बहनों को हार्दिक बधाई देने के साथ ही मैं उनके सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत के लिए विख्यात हमारे हरियाणा ने देश के विकास में हमेशा अहम योगदान दिया है। राज्य के स्थापना दिवस पर यहां की प्रगति में भागीदार अपने सभी भाई-बहनों को हार्दिक बधाई देने के साथ ही मैं उनके सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2024
देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए मोदी ने कामना की है कि प्राकृतिक संपदा और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश हर सेक्टर में विकास के नित-नए मानदंड गढ़ता रहे।
मध्य प्रदेश के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। प्राकृतिक संपदा और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश हर क्षेत्र में विकास के नित-नए मानदंड गढ़ता रहे, यही कामना है
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2024
छत्तीसगढ़वासियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा है कि वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है। इसी प्रकार, प्रधानमंत्री ने कर्नाटक और केरल के लोगों को बधाई देते हुए उनके सफल जीवन और प्रगति की कामना की।
समस्त छत्तीसगढ़वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2024
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल कार्यालय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर लिखा है कि राज्यपाल रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हमारे प्रदेश की संस्कृति, समृद्धि और विकास के संकल्प को एक नई दिशा देने का अवसर है।
कार्यालय की ओर से लिखा गया है कि स्थापना के बाद पिछले कुछ सालों में छत्तीसगढ़ ने एक अलग पहचान बनाई है और विभिन्न सेक्टर में विकास के नए आयाम गढ़े हैं। मेरी कामना है कि हमारा छत्तीसगढ़ इसी तरह प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे और हर नागरिक का जीवन खुशहाल और समृद्ध हो।
ये भी पढ़ें :- अनंत अंबानी के वंतारा में होगा ट्यूनीशिया के 3 हाथियों का इलाज व रिहैबिलिटेशन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए हुए अपने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा है, ”आप सभी प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। छत्तीसगढ़ महतारी की कृपा और आशीर्वाद से हम सुशासन के रास्ते पर चलकर प्रदेश को संवारने का काम कर रहे हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस परिकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उसे साकार करने की दिशा में प्रदेश निरंतर अग्रसर है।”
साय ने लिखा है, ”हमारा छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति और खुशहाली के पथ पर अग्रसर रहे, धान का यह कटोरा सदैव भरा रहे, यही कामना है। आइये, राज्योत्सव के इस अनुपम अवसर पर अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाएं। जय जोहार, जय छत्तीसगढ़।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)