प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फोटो - सोशल मीडिया
नई दिल्ली: देशभर में जहां पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देशवासी काफी खुश हैं। वहीं पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूरोप की तीन देशों की यात्रा को फिलहाल रद्द कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बता दें कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है।
आपको बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 13 से 17 मई तक क्रोएशिया, नॉर्वे और नीदरलैंड की यात्रा का कार्यक्रम था। प्रधानमंत्री को नॉर्वे में नॉर्डिक सम्मेलन में भाग लेना था। सूत्रों ने कहा कि यात्रा को अब रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित देशों को इस निर्णय से अवगत करा दिया गया है।
यहां पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद कैबिनेट बैठक आयोजित हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने की सेना की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश के लिए गर्व की बात, पीएम मोदी ने कैबिनेट को पूरा जानकारी दी। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन की जानकारी कैबिनेट के साथियों को दी।भारतीय सेना ने तैयारी के अनुसार बिना किसी गलती के कार्रवाई को अंजाम दिया है।
बताते चलें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। बताया जा रहा है कि इस एयर स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है। इस पूरे ऑपरेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रात भर प्रगति पर बारीकी से नजर रखी।