राज्यसभा में पीएम मोदी का शायराना अंदाज
नवभारत डेस्क: बजट सत्र के पांचवे दिन PM नरेंद्र मोदी राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण प्रेरक और प्रभावी था। उनके अभिभाषण को जिसने जैसा समझा उसने वैसा समझाया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में विकसित भारत का संकल्प था। राष्ट्रपति ने विस्तार से चर्चा की है। उन्होंने देश को आगे की दिशा भी दिखाई है।
इस बीच पीएम मोदी का शायराना अंदाज भी देखने को मिला। पीए मोदी ने शेर पढ़कर कांग्रेस पर हमला बोला।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खरगे जी बढ़िया-बढ़िया शेर सुनाते रहते हैं। सभापति जी आप भी बड़ा मजा लेते हैं। एक शेर मैने भी कही पढ़ा था, तमाशा करने वालों को क्या खबर, हमने कितने तूफानों को पार कर दिया जलाया है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने गोपालदास नीरज की एक कविता भी पढ़ी। पीएम मोदी ने कहा कि ‘है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए, जिस तरह से भी हो ये मौसम बदलना चाहिए। मेरे देश उदास न हो, फिर दीप जलेगा, तिमिर ढलेगा।’
तमाशा करने वालों को क्या खबर,
हमने कितने तूफानों को पार कर दिया जलाया है…@BJP4Rajasthan @BJP4India pic.twitter.com/e4ZOTwLaug — K.K.Vishnoi (@kkvishnoibjp) February 6, 2025
पीएम मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि हमारी सरकार ने एससी-एसटी एक्ट को मजबूत बनाकर दलित और आदिवासी समाज के सम्मान और सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। पीएम मोदी ने कहा कि आज जातिवाद का जहर फैलाने का भरपूर प्रयास हो रहा है। तीन-तीन दशक तक दोनों सदन के ओबीसी एमपी सरकारों से मांग करते रहे कि ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मांग को मानने से इनकार कर दिया गया था। शायद उस समय उनकी राजनीति को यह सूट नहीं करता रहा होगा।
देश से जुड़ी सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब आंबेडकर को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा। आज कांग्रेस को मजबूरी में जय भीम बोलना पड़ रहा है. कांग्रेस बाबा साहेब के खिलाफ थी।