चेस ओलंपियाड के विजेताओं के साथ पीएम मोदी (सोर्स-वीडियो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुडापेस्ट में 45वें शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए भारत के युवा शतरंज खिलाड़ियों की प्रशंसा की। हंगरी के बुडापेस्ट में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं पीएम मोदी ने पुरुष और महिला दोनों टीमों से अपने आवास पर मुलाकात की।
भारत ने रविवार को इतिहास रचते हुए जब पुरुष टीम ने फाइनल राउंड में स्लोवेनिया को हराया जबकि महिला टीम ने अजरबैजान को हराकर पहली बार शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता। पुरुषों की प्रतियोगिता में डी गुकेश, अर्जुन एरिगेसी और आर प्रज्ञानंनदा ने 11वें और अंतिम राउंड में भारत के लिए जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें:- कंगना के बयान को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- कहा बर्दाश्त नहीं होगा किसानों से धोखा
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को आर वैशाली, डी हरिका, तानिया सचदेव, विदित गुजराती, अर्जुन एरिगेसी और प्रज्ञाननंदा जैसे शतरंज चैंपियन से बात करते देखा जा सकता है। उन्होंने ओपन कैटेगरी में 11 में से 10 गेम जीतकर भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets the Chess Olympiad winning team at his residence, in Delhi pic.twitter.com/7njupbpncK
— ANI (@ANI) September 25, 2024
बातचीत के दौरान खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को शतरंज बोर्ड भेंट किया जिसके बाद प्रज्ञाननंदा और एरिगेसी ने शतरंज का खेल खेला जिसे देखकर प्रधानमंत्री मोदी मंत्रमुग्ध हो गए। इससे पहले खेल मंत्रालय ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें भारतीय शतरंज दल को प्रधानमंत्री से मिलने के लिए अपने होटल से निकलते देखा जा सकता है। भारतीय पुरुष टीम ने बुडापेस्ट में संभावित 22 में से 21 अंक हासिल किए और उज्बेकिस्तान के खिलाफ केवल एक ड्रॉ (2-2) खेलने को छोड़कर अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को हराया।
पीएम मोदी ने शनिवार को क्रिसमस पर एक पोस्ट के जरिए दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि दोनों टीमों की ऐतिहासिक सफलता भारतीय खेलों में एक नया अध्याय है। उन्होंने कहा, ‘भारत की ऐतिहासिक जीत। हमारी शतरंज टीम ने 45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड में जीत हासिल की। उन्होंने लिखा, ‘भारत ने शतरंज ओलंपियाड में ओपन और महिला दोनों कैटेगरीज में स्वर्ण पदक जीता है। हमारी शानदार पुरुष और महिला शतरंज टीमों को बधाई। यह उल्लेखनीय उपलब्धि भारतीय खेलों में एक नया अध्याय जोड़ती है। उम्मीद है कि यह सफलता शतरंज प्रेमियों की पीढ़ियों को खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।’
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र चुनाव: महायुति से कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा? एकनाथ शिंदे के बयान ने मचाई बड़ी हलचल