प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi Tamil Nadu Visit: तमिलनाडु के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में रविवार को ऐतिहासिक आयोजन देखने को मिला, जब यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिष्ठित चोल सम्राट राजेंद्र चोल-प्रथम की जयंती पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की, पारंपरिक स्वागत स्वीकार किया और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा लगाई गई चोल शैव वास्तुकला पर प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस मौके पर पीएम ने एक विशेष स्मृति सिक्के का विमोचन भी किया, जिससे आयोजन ऐतिहासिक बन गया।
यह उत्सव राजेंद्र चोल की दक्षिण-पूर्व एशिया की समुद्री विजय यात्रा के 1,000 वर्ष पूरे होने और गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर के निर्माण की शुरुआत की याद में आयोजित किया गया था। यह मंदिर चोल वंश की स्थापत्य कला का एक अनुपम उदाहरण है और यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है। पीएम मोदी ने पारंपरिक वेष्टि और अंगवस्त्र पहनकर मंदिर की परिक्रमा की। इस दौरान मंदिर परिसर में शैव भजनों की स्वर लहरियां गूंजती रहीं।
#WATCH | Ariyalur, Tamil Nadu: PM Narendra Modi offers prayers at Gangaikonda Cholapuram Temple
PM Modi is participating in the celebration of the birth anniversary of the great Chola emperor Rajendra Chola I with the Aadi Thiruvathirai Festival at Gangaikonda Cholapuram Temple… pic.twitter.com/UtMJvSQ4am
— ANI (@ANI) July 27, 2025
समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राजा राजेंद्र चोल की स्मृति में विशेष सिक्का जारी किया, जिससे इस आयोजन को ऐतिहासिक महत्व प्राप्त हुआ। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा चोल कालीन मंदिर शिल्प और शैव परंपरा पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई थी। पीएम ने इसमें रुचि लेकर हर कक्ष का अवलोकन किया। आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री को मंदिर की प्रतिकृति और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
#WATCH | Tamil Nadu: PM Narendra Modi being felicitated during the celebration of the birth anniversary of the great Chola emperor Rajendra Chola I
(Source: DD) pic.twitter.com/JaTxEwdSyS
— ANI (@ANI) July 27, 2025
इस आयोजन के माध्यम से देशवासियों को चोल साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया गया। राजेंद्र चोल प्रथम के नेतृत्व में चोल साम्राज्य ने दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में अपनी शक्ति और संस्कृति का प्रभाव फैलाया था। समारोह में तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन, राज्य के वित्त मंत्री टी. थेनारासु समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस दौरान पारंपरिक पूर्ण कुंभम से पीएम का स्वागत किया गया और ओथुवों ने शैव भजन गाकर वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।
यह भी पढ़ें: मालदीव से सीधे तमिलनाडु पहुंचे PM मोदी, 4900 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा मालदीव की राजकीय यात्रा के बाद से सीधा यहां पर पहुंचे हैं, बता दें कि पीएम अभी ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर थे।