17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान की शुरूआत (कॉन्सेप्ट फोटो)
PM Modi birthday Gift: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर केंद्र सरकार ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को समर्पित एक विशाल अभियान की घोषणा की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जानकारी दी है कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान चलाया जाएगा। इस पहल के तहत पूरे देश में 75,000 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी स्वयं 17 सितंबर को करेंगे। यह अभियान महिलाओं और बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत, देश के कोने-कोने में 75,000 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने अपने एक्स पोस्ट में बताया कि ये शिविर मुख्य रूप से आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित होंगे। इन शिविरों में विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यहां न केवल उनकी स्वास्थ्य जांच होगी, बल्कि उन्हें आवश्यक इलाज भी उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि देश के हर परिवार तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंच सके।
स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के साथ-साथ सरकार ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। 17 सितंबर से ही देश की सभी आंगनबाड़ियों में ‘पोषण माह’ की शुरुआत की जाएगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों में पोषण, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और समग्र कल्याण को बढ़ावा देना है। इन प्रयासों के माध्यम से सरकार एक स्वस्थ परिवार और सशक्त समुदाय के निर्माण का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिससे एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखी जा सके। इस अभियान से जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: PM Modi @75: दिल्ली-गाजियाबाद ट्रैफिक से अब मिलेगी राहत, नंद नगरी फ्लाईओवर का आज हो सकता है उद्घाटन
इस अभियान को जन-आंदोलन बनाने के लिए सरकार ने निजी क्षेत्र से भी सहयोग मांगा है। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने देश के सभी निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े साझेदारों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा, “मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और इस जनभागीदारी अभियान का अभिन्न हिस्सा बनें।” ‘इंडिया फर्स्ट’ की भावना के साथ उन्होंने विकसित भारत के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयासों को और मजबूत बनाने का आह्वान किया।