पीके अनिल कुमार व उनकी पेंटिंग
Painting Exhibition: रोटरी क्लब ऑफ बेंगलुरु प्लेटिनम सिटी 20 और 21 दिसंबर को एक जीवंत और सलीके से क्यूरेट की गई पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है। इस प्रदर्शनी में विज्ञापन जगत के अनुभवी, क्रिएटिव प्रोफेशनल और वर्तमान में अपनी एजेंसी में डायरेक्टर–क्रिएटिव एक्सीलेंस के पद पर कार्यरत पी. के. अनिल कुमार सहित 15 कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की जाएंगी।
यह दो दिवसीय प्रदर्शनी 20 और 21 दिसंबर को कर्नाटक चित्रकला परिषद में आयोजित की जा रही है। जिसकी थीम ‘मानव संबंधों की विविधता’ रखी गई है। प्रदर्शनी का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।
यह प्रदर्शनी पी. के. अनिल कुमार की विशिष्ट कलात्मक अभिव्यक्ति को सामने लाने वाली है। जिसमें गहरे रंगों का प्रयोग, भावनात्मक ब्रश स्ट्रोक्स और कॉन्सेप्ट आधारित दृश्य शामिल हैं। उनकी यह शैली कहानी कहने और ब्रांड कम्युनिकेशन में दशकों के अनुभव से प्रेरित है।
उनकी पेंटिंग्स की यह श्रृंखला विभिन्न भावनाओं के साथ-साथ अवलोकनों और अनुभवों पर आधारित गहरे और सघन मानवीय संबंधों को दर्शाती है। यादगार विज्ञापन कथाओं को आकार देने के लिए पहचाने जाने वाले पी. के. अनिल कुमार अपनी पेंटिंग्स में भी वही स्पष्ट सोच और भावनात्मक गहराई लेकर आते हैं।
प्रदर्शनी के बारे में बात करते हुए रोटरी क्लब बेंगलुरु प्लेटिनम सिटी के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कलात्मक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और कला प्रेमियों, पेशेवरों और शहर की सांस्कृतिक रूप से जागरूक समुदायों को एक साथ लाना है।
‘म्यूज़ एंड मोशन’ शीर्षक से आयोजित यह कला एवं फोटोग्राफी प्रदर्शनी एक सामाजिक उद्देश्य से जुड़ी हुई है। रोटरी बेंगलुरु प्लेटिनम सिटी, जिला 3192 की अध्यक्ष (2025–26) रोटेरियन संध्या रघुनंदन ने बताया कि प्रदर्शनी से प्राप्त आय रोटरी की ‘नीडी हार्ट फाउंडेशन’ के माध्यम से बाल हृदय शल्य चिकित्सा के लिए दान की जाएगी।
पी. के. अनिल कुमार ने अपनी कला को अपने भीतर चलने वाले संवादों का विस्तार बताते हुए कहा, “विचार कभी रुकते नहीं हैं। चाहे विज्ञापन हो या कैनवास, मुझे मानवीय क्षणों, रंगों और उस अनोखेपन को तलाशना पसंद है जो तुरंत जुड़ाव पैदा करता है।”
यह भी पढ़ें: इस राज्य के 53821 किसानों की मौज, सरकार ने खाते में भेजे 116 करोड़ रुपये; चेक करें पूरी डिटेल
यह प्रदर्शनी दोनों ही दिनों में सुबह से शाम तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। जिससे बेंगलुरु के नागरिकों को विज्ञापन की दुनिया में पनपी रचनात्मकता और फाइन आर्ट की स्वतंत्र अभिव्यक्ति के अनूठे संगम का अनुभव करने का अवसर मिलेगा। आप भी प्रदर्शनी में पहुंचकर अपने रचनात्मक कौशल में नए आयाम जोड़ सकते हैं।