एयर इंडिया (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
AIR India Plane : कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल कई विधायकों व यात्रियों के साथ एयर इंडिया विमान में यात्रा कर रहे थे। ऐसे में विमान के अंदर कुछ ऐसा हुआ जिसने विमान में मौजूद सभी यात्रियों का दिल कुछ पल के लिए दहला कर रख दिया। दरअसल यह फ्लाइट तिरूअंतपुरम से दिल्ली की ओर जा रही था। बीते रविवार की रात यह फ्लाइट हादसे में बाल-बाल बच गई। मौके की नजाकत को देखते हुए पायलट की सूझ-बूझ से सभी यात्री बच पाए। साथ ही यात्रियों के भाग्य ने भी भरपूर साथ दिया। फ्लाइट को तिरूअंतपुरम से दिल्ली के बजाय चैन्नई की ओर मोड़ दिया गया, और बड़ा हादसा होने से रह गया।
फ्लाइट के कुछ देर के उड़ान के बाद ही बीच रस्ते में पायलट व चालक दल को मौसम खराबी का एहसास हो गया। जिसके बाद चालक दल ने तिरूअंतपुरम से दिल्ली जाने के बजाय रूट डायवर्ट कर चैन्नई की तरफ विमान को डायवर्ट कर लिया। जिससे मौके पर कांग्रेस विधायक केसी वेणुगोपाल, कई और विधायकों और यात्रियों की जान को बचाया जा सका।
मौसम खराबी की वजह से विमान में भी संदिग्ध तकनीकी खराबी के बाद जब विमान को दूसरे रूट पर डायवर्ट किया गया तो पता चला कि एक ही रनवे पर दो विमान एक साथ आ रहे।
ऐसे में कई घंटों तक एयर इंडिया का विमान पूरे आसमान में ऊपर चक्कर काटता रहा। घंटों बाद विमान को सुरक्षित चैन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कर लिया गया। एयरलाइन ने इस बात की पुष्टि की, कि विमान संख्या AI2455 चैन्नई में सुरक्षित उतारी जा चुकी है। अब विमान की हर तरीके से जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: 7 महीने में 8 हवाई हादसे और 274 मौतें, फिर…, राज्यसभा में सरकार ने बताए आंकडे
बीती रात हुए हादसे को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बेहद ही कष्टप्रद बताया है। उनका कहना था कि हादसे का वह क्षण विमान में मौजूद सभी यात्रियों को जीवनभर याद रह जाएगा।
Air India flight AI 2455 from Trivandrum to Delhi – carrying myself, several MPs, and hundreds of passengers – came frighteningly close to tragedy today.
What began as a delayed departure turned into a harrowing journey. Shortly after take-off, we were hit by unprecedented…
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) August 10, 2025
पहले मौसम की खराबी की वजह से फ्लाइट का रूट बदलने के बाद भी उसी रूट पर एक और विमान के आने के बाद पायलट की सूझ-बूझ से विमान को तुरंत रोक उतारने के निर्णय ने हमसभी की जान बचा दी।
सचमुच रात का बीता वो क्षण हम सभी के लिए ही बेहद कष्टप्रद था। उन्होंने घटना की पूरी जबावदेही के लिए एयर इंडिया से उचित जांच की मांग की है। साथ ही आग्रह किया है कि आगे व्यवस्था में ऐसी चूक ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए।