कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। एक तरफ सरकार इस ऑपरेशन की सफलता को लेकर देश-विदेश में अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इससे जुड़े कुछ सवाल उठाए थे। अब इस मुद्दे पर नया विवाद खड़ा हो गया है।
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून शेयर कर राहुल गांधी पर निशाना साधा। इसके साथ ही अमित ने निशान-ए-पाकिस्तान अवॉर्ड का भी जिक्र किया। अब कांग्रेस की ओर से मालवीय पर कड़ा पलटवार किया गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “सत्तारूढ़ पार्टी गंभीर माहौल में कार्टूनगिरी कर रही है, विपक्ष सत्ताधारी पार्टी के साथ खड़ा था लेकिन बीजेपी हमेशा बेतुकी बातें करती है। हमें सेना पर भरोसा है लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले 4 आतंकी भाग गए, उनका क्या हुआ?
पवन खेड़ा ने कहा, “हम इस देश के राजनीतिक नेतृत्व से पूछना चाहते हैं कि आपने पाकिस्तान को पहले ही बता दिया था, क्या यही वजह है कि अजहर मसूद और हाफिज सईद बच निकलने में सफल रहे?
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि तक निशान-ए-पाकिस्तान का सवाल है, उनके नेता मोरारजी देसाई एकमात्र भारतीय राजनेता थे, जिन्हें यह सम्मान दिया गया था। कुछ और लोग भी निशान-ए-पाकिस्तान के हकदार हैं, जैसे लाल कृष्ण आडवाणी और वह व्यक्ति जो बिना बुलाए नवाज शरीफ के घर बिरयानी खाने चला गया।”
#WATCH | Delhi: On BJP leader Amit Malviya’s social media post on ‘X’, Congress leader Pawan Khera says “…We want to ask the political leadership of this country that you informed Pakistan beforehand, is this the reason why Azhar Masood and Hafiz Saeed could escape?…As far as… pic.twitter.com/W7HAVilZMa
— ANI (@ANI) May 20, 2025
उन्होंने आगे कहा कि हमें लगता है कि उन्हें निशान-ए-पाकिस्तान मिलेगा। निशान-ए-पाकिस्तान का हकदार एक और व्यक्ति है, जिसने ‘ऑपरेशन की शुरुआत में’ कहा था। ये विदेश मंत्री डॉ। एस जयशंकर के शब्द हैं, जिन्होंने पाकिस्तान से कहा कि हम केवल आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई कर रहे हैं। अमेरिका के साथ उनके बहुत करीबी संबंध हैं। अब देखते हैं कि उन्हें किस देश से क्या सम्मान मिलता है।
अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई तक नहीं दी। इसके बजाय वे बार-बार पूछ रहे हैं कि हमने कितने विमान खो दिए, जबकि इस सवाल का जवाब डीजीएमओ की ब्रीफिंग में पहले ही दिया जा चुका है। अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार भी यह जानने की कोशिश नहीं की कि इस संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी विमान मार गिराए गए या नष्ट किए गए। अब राहुल गांधी को क्या मिलेगा? निशान-ए-पाकिस्तान?
It is not surprising that Rahul Gandhi is speaking the language of Pakistan and its benefactors. He hasn’t congratulated the Prime Minister on the flawless #OperationSindoor, which unmistakably showcases India’s dominance. Instead, he repeatedly asks how many jets we lost—a… pic.twitter.com/BT47CNpddj
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 20, 2025
11 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर मार्शल एके भारती ने कहा था कि हम युद्ध की स्थिति में हैं और नुकसान इसका एक हिस्सा है। सवाल यह है कि क्या हमने अपना उद्देश्य हासिल कर लिया है? इसका जवाब हां है। उन्होंने कहा कि वे इससे जुड़े विवरण पर फिलहाल टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि हम अभी भी युद्ध की स्थिति में हैं और ऐसी किसी भी जानकारी का दुश्मन के हाथ लगना ठीक नहीं है। एयर मार्शल ने कहा कि भारत के सभी पायलट सुरक्षित वापस लौट आए हैं।