शशि थरूर (Image- Social Media)
Shashi Tharoor: संसद में आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी है। कांग्रेस की ओर से चर्चा में शामिल होने वाले वक्ताओं की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इसमें खास बात है कि इस बार कांग्रेस सांसद शशि थरूर का नाम इस लिस्ट में नहीं है। खबरों के अनुसार, शशि थरूर ने खुद ही इस चर्चा में शामिल होने से इनकार कर दिया। अब सवाल है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आखिर इस महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल होने से मना क्यों दिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर पत्रकारों के सवालों को टाल दिया और संसद में प्रवेश करते समय केवल एक ही बात कही- “मौनव्रत, मौनव्रत”। जिससे उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
#WATCH | Delhi | Lok Sabha to discuss Operation Sindoor today, Congress MP Shashi Tharoor says, “Maunvrat, maunvrat…” pic.twitter.com/YVOwS7jpk5
— ANI (@ANI) July 28, 2025
थरूर की चुप्पी काफ़ी मायने रखती है। तिरुवनंतपुरम के सांसद को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले , जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के बाद आतंकवाद और आतंकवाद-निरोध पर भारत का रुख़ रखने के लिए चुना था।
7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत, भारत ने पाकिस्तान में प्रमुख आतंकी शिविरों पर हमला किया। थरूर ने अंतर्राष्ट्रीय समर्थन हासिल करने के लिए अमेरिका और अमेरिका के कई देशों में राजनयिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
हालांकि, सरकार के रुख का थरूर द्वारा पुरज़ोर समर्थन करने से कांग्रेस पार्टी के भीतर मतभेद पैदा हो गए । ऑपरेशन सिंदूर के साथ उनके सार्वजनिक जुड़ाव के कारण पार्टी आलाकमान की आंतरिक आलोचना और विरोध हुआ, जो उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स से और भी गहरा गया, जिन्हें अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी पर हमला माना गया।
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor पर आज संसद में ‘महाबहस’, 16 घंटे तक होगा सवाल-जवाब
पूर्व की यूपीए सरकार में गृह मंत्री रहे पी. चिदंबरम ने द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वे यह बताने को तैयार नहीं हैं कि इन हफ्तों में उन्होंने क्या किया है। उन्होंने कहा कि क्या एनआईए ने आतंकवादियों की पहचान की है? या ये पता लगाया है कि वे कहां से आए थे? क्या पता, वे देश के ही आतंकवादी हों। चिदंबरम ने कहा कि आप ये क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है।