पीएम मोदी, प्रवीण कुमार व होकाटो होतोज़े सेमा (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों में भारत के दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। देश के लिए छठा पदक जीतने वाले प्रवीण कुमार की सफलता भारत के लिए एक और बड़ी सफलता है। प्रवीण को बधाई संदेश भेजने के बाद पीएम मोदी ने शनिवार को उनसे फोन पर बात की और प्रशिक्षण से प्रदर्शन सुधारने के लिए किए गए अभ्यास और संघर्ष के बारे में जाना।
बातचीत के दौरान पीएम ने न सिर्फ प्रवीण कुमार का हौसला बढ़ाया बल्कि भविष्य में भी देश के लिए उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद भी की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार, 07 सितंबर को बयान जारी कर बताया कि पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रवीण कुमार से फोन पर बात की।
यह भी पढ़ें:- पैरालंपिक में राष्ट्रगान बजने का किया 3 साल इंतजार, प्रवीण कुमार ने कोच सत्यपाल को दी गुरु दक्षिणा
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi held a telephonic conversation with Paralympic Games medal winner Hokato Hotozhe Sema. PM appreciated the efforts of Hokato Hotozhe Sema to win a medal in his very first Paralympics at the age of 40 years. pic.twitter.com/Rjpt4WDFdl — ANI (@ANI) September 7, 2024
पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक खेलों के पदक विजेता प्रवीण कुमार और होकाटो होटोसे सेमा से फोन पर बात की। पीएम ने 40 साल की उम्र में अपने पहले ही पैरालिंपिक में पदक जीतने के लिए होकाटो होटोसे सेमा के प्रयासों की सराहना की।
यह भी पढ़ें:- पेरिस पैरालंपिक से लौटे भारतीय एथलीट, मेडल के साथ ली एंट्री, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
पीएम ने प्रवीण कुमार से चर्चा की कि कैसे उन्होंने अपने प्रशिक्षण के दौरान इंटरनेट की मदद ली जिससे उन्हें अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिली। पीएम ने इस दौरान आने वाले भविष्य के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं।
इससे पहले पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में भी पदक विजेताओं के साथ फोन पर बातचीत की थी। वहीं, उनके वतन वापस आने पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित भी किया था।