पाकिस्तानी सेना का मेजर मोइज अब्बास शाह और भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दक्षिण वजीरिस्तान के सरगोधा में मेजर मोइज अब्बास शाह नाम का एक सेना अधिकारी तहरीक ए तालिबान-पाकिस्तान (TTP) के हमले में मारा गया है। मुठभेड़ में मारा गया मेजर मोइज अब्बास शाह वही अधिकरी है जिसने साल 2019 में बालाकोट स्ट्राइक के दौरान भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ा था।
पाकिस्तान सेना के मुताबिक, टीटीपी के हमले में मेजर मोइज अब्बास शाह और लांस नायक जिब्रान के मारे जाने की खबर है। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने TTP के 11 सदस्यों को मुठभेड़ में मार गिराया है। पाकिस्तान के स्थानीय न्यूज़ आउटलेट ‘डॉन’ न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग ने मंगलवार को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में खुफिया-आधारित ऑपरेशन के दौरान उसके दो सैनिक मारे गए।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के एक बयान के मुताबिक, 24 जून 2025 को सुरक्षा बलों ने दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के सरोघा क्षेत्र में एक एक अभियान चलाया था। इस हमले में मेजर मोइज अब्बास शाह और लांस नायक जिब्रान मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ISPR ने कहा है कि मेजर मोइज को पाकिस्तानी दहशतगर्दों के के खिलाफ किए गए कई अभियानों में उनके साहसिक कार्यों के लिए जाना जाता था।
बता दें कि 14 फरवरी 2019 को जब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकियों ने CRPF के एक काफिले को निशाना बनाया तो देश सन्न रह गया। इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए। इसके जवाब में भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में JeM के आतंकी शिविर पर हवाई हमला किया। इसे भारत में बालाकोट एयरस्ट्राइक के नाम से जाना जाता है। इस हमले में जैश के कई बड़े आतंकी मारे गए।
ईरान पर हमलों को लेकर ट्रंप के खिलाफ महाभियोग, अमेरिका संसद में प्रस्ताव खारिज
भारतीय सेना की ओर से दी गई इस मुंहतोड़ जवाब के अगले दिन 27 फरवरी को पाकिस्तान वायु सेना (PAF) ने जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की और भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की। विंग कमांडर अभिनंदन उस समय श्रीनगर के 51 स्क्वाड्रन में तैनात थे और मिग-21 बाइसन उड़ा रहे थे। उन्होंने PAF के एक F-16 लड़ाकू विमान को निशाना बनाया। अभिनंदन ने पाकिस्तान के इस F-16 को चैलेंज किया और आसमान में उसका पीछा करने लगे। लबीं जंग के बाद उन्होंने F-16 को मार गिराया।