राजनाथ सिंह, शहबाज शरीफ
Rajnath Singh: पाकिस्तान द्वारा चोरी-छिपे परमाणु परीक्षण किए जाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे के बाद मुद्दा गर्मा गया है। इस विषय पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कहा है कि भारत पर कोई दबाव स्वीकार नहीं किया जाएगा और देश अपनी सुरक्षा व परमाणु नीति के फैसले सिर्फ़ अपने हितों के आधार पर, सही समय पर ही लेगा। एक इंटरव्यू के दौरान राजनाथ सिंह ने साफ संदेश दिया कि अमेरिका या पाकिस्तान जो भी कर रहे हैं, उससे भारत की नीति प्रभावित नहीं होगी।
पाकिस्तान-यूएस के बीच संभावित परमाणु परीक्षण की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया में राजनाथ सिंह ने कहा, ‘भविष्य बताएगा कि भारत क्या करेगा। अमेरिका या पाकिस्तान क्या कर रहे हैं, इसका हम पर कोई दबाव नहीं रहेगा। वे अपने तरीके से काम करें, और हम अपने तरीके से सही समय पर जो उचित होगा, वही करेंगे।’
न्यूज़18 के अनुसार, राजनाथ सिंह ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि PoK में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई तब तक जारी रही, जब तक भारत ने अपने सभी लक्ष्य हासिल नहीं किए। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के DGMO ने कई बार फोन करके सीजफायर की गुहार लगाई, जिसके बाद केवल अपने लक्ष्यों के पूरा होने पर ही भारत ने ऑपरेशन रोका। राजनाथ सिंह ने चेतावनी भी दी कि आवश्यकता पड़ी तो हम ऐसे ही ऑपरेशन दोबारा भी करेंगे।
यह भी पढ़ें- भारतीय नाव को पाकिस्तानी एजेंसी ने किया अगवा, 8 लोगों की जान पर मंडरा रहा खतरा
राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ्ते अमेरिकी सेना को परमाणु हथियारों के परीक्षण की प्रक्रिया तुरंत फिर से शुरू करने का आदेश दिया था। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनका आशय सिर्फ परमाणु-सक्षम मिसाइलों के फ्लाइट-टेस्ट से है या उन परीक्षणों से जिनमें वास्तविक परमाणु विस्फोट शामिल हों।