आंध्र प्रदेश के मधुसुधा राव का पार्थिव शरीर कवाली स्थित उनके घर पहुंचा
Last Rites of Madhusudhan Rao in Kavali: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों का पार्थिव शरीर अब एक एक करके उनके घरों पर पहुंच रहे हैं। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के कवाली इलाके के रहने वाले मधुसूदन राव का पार्थिव शरीर उनके निवास पर पहुंच चुका है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 28 लोगों में से मधुसूदन राव भी एक थे।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश भर में गुस्से का माहौल है। हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। सोशल मीडिया पर हमले के जिम्मेदारों को तुरंत सबक सिखाने की मांग हो रही है। पीड़ित परिवारों के लिए इन्साफ मांगा जा रहा है। इसी बीच हमले में मारे गए लोगों का पार्थिव शरीर भी अब उनके घर पर पहुंचने लगा है। छत्तीसगढ़ के दिनेश मिरानिया का पार्थिव उनके आवास पर पहुंचा है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मधुसूदन राव का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके घर
#WATCH | Nellore, Andhra Pradesh: The mortal remains of Madhusudha Rao – a resident of Kavali, who was killed in the #PahalgamTerroristAttack, were brought to his hometown for final rites. pic.twitter.com/EyogaTqY6I
— ANI (@ANI) April 24, 2025
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के कवाली के रहने वाले मधुसूदन राव भी जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में से एक थे। उनका पार्थिव शरीर पहले चेन्नई पहुंचा, जहां तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख और कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, उसके बाद उनका पार्थिव आंध्र प्रदेश लाया गया मृतकों का पार्थिव अब उनके आवास पर पहुंच रहा है और आगे उनके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू की जाएगी।
उड़ीसा के प्रशांत सतपथि पहलगाम में हुए हमले में मारे गए उनका पार्थिव शरीर भी उड़ीसा स्थित उनके आवास पर पहुंचया गया है उड़ीसा के उपमुख्यमंत्री कनकवर्धन सिंह देव ने अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में उन्हें श्रद्धांजलि दी है। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत हो गई थी। यह हमला 22 अप्रैल को बरसैन घाटी में हुआ, जहां आतंकवादियों के एक समूह ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोली बरसाई, इस आतंकवादी घटना में 28 पर्यटकों की मौत हो गई। जबकि 60 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।